लाइव न्यूज़ :

तेज प्रताप ने ऐश्‍वर्या से तलाक की अर्जी के बाद उठाया एक नया कदम, घरवाले हो सकते हैं निराश

By एस पी सिन्हा | Updated: December 2, 2018 20:32 IST

सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप ने पटना में रहने के लिए बतौर विधायक नए आवास के आवंटन का आवेदन सरकार को दिया है। सूत्र बताते हैं कि इस पर सकारात्मक विचार करते हुए उन्‍हें आवास आवंटित करने पर फैसला जल्‍द ही हो जाएगा।

Open in App

अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद अब तेज प्रताप घर-परिवार से भी दूर होते दिख रहे हैं। सूत्रों की अगर मानें तो तेजप्रताप ने अब घर छोड़ने का फैसला कर लिया है। बताया जाता है कि अब वे पटना में नए आवास में रहेंगे। अब उन्‍होंने घर से दूर रहने का बड़ा फैसला भी ले लिया है।

सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप ने पटना में रहने के लिए बतौर विधायक नए आवास के आवंटन का आवेदन सरकार को दिया है। सूत्र बताते हैं कि इस पर सकारात्मक विचार करते हुए उन्‍हें आवास आवंटित करने पर फैसला जल्‍द ही हो जाएगा। सोमवार को उन्हें नया आवास मिल जाने की उम्मीद है। इसके बाद तेज प्रताप विधि-विधान से पूजा-पाठ करके अपने नए सरकारी आवास में प्रवेश कर सकते हैं।

सूत्रों की अगर मानें तो तेज प्रताप शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे कुछ देर के लिए मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास गए और कुछ सामान लेकर घर से निकल गए। तेज प्रताप ने खुद को परिवारवालों से दूर कर लिया है ताकि कोई उनपर दबाव ना बना सके। वह पटना में रहकर भी घर से दूर-दूर रह रहे हैं। ऐसे में परिवारवालों के साथ अब राजद नेताओं ने भी उनसे दूरी बना ली है। ऐसा इसलिए कि जिस दिन तेजप्रताप के तलाक याचिका पर पहली सुनवाई थी, उस दिन वहां राजद का कोई नेता मौजूद नहीं था।

दूसरी ओर शुक्रवार को तेज प्रताप जब बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा पहुंचे तो वहां भी राजद का कोई नेता मौजूद नहीं था। हालांकि तेज प्रताप विधानसभा के लॉबी में थोड़ी देर बैठे रहे और फिर वापस घर ना जाकर अपने दोस्तों के साथ कार से निकल गए थे। ऐसे में लग रहा है कि तमाम परेशानियों को झेल रहा लालू परिवार तेज प्रताप के गुस्से ने पार्टी और लालू परिवार की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। ऐसे में तेज प्रताप को लेकर अब पार्टी के नेताओं के रूख भी लगता है कि बदलने लगे हैं।

यहां उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप ने पटना परिवार न्‍यायालय में पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाके के लिए अर्जी दाखिल की है। इस मुद्दे पर परिवार का साथ नहीं मिलने पर वे पहले तो रांची जाकर पिता लालू प्रसाद यादव ये मिले थे, लेकिन उनका भी समर्थन नहीं मिला। इसके बाद वे घर-परिवार से दूर तीर्थों में पूजा-पाठ के लिए निकल गए। वहां से तलाक की पहली सुनवाई के दिन 29 नवंबर को लौटे भी तो होटल में या दोस्‍तों के पास रुके हैं।

इस बीच तेज प्रताप को समझाने की पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी तथा भाई तेजस्‍वी यादव व बहन मीसा भारती सहित परिवार के सभी सदस्‍यों ने की है, लेकिन वे टस से मस नहीं हो रहे हैं। तलाक की पहली सुनवाई के दिन भी उन्‍होंने समझौते की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वे अपने फैसले पर अटल हैं। वहीं, परिवार वालों ने भी उन्हें समझाकर अब उनका निजी मामला उनपर ही छोड़ दिया है। 

भाई तेजस्‍वी यादव ने विधानसभा के हालिया शीतकालीन सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में इसे निजी मामला बताते हुए स्‍पष्‍ट कहा कि तेजप्रताप बालिग हैं और उन्‍हें पता है कि क्‍या करना है। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि तेज प्रताप ने भी दबाव से बचने के लिए खुद को परिवारवालों से दूर कर लिया है।

टॅग्स :तेज प्रताप यादवबिहारआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल