पटनाः अनुष्का यादव के प्यार पड़े राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी, पार्टी और परिवार तीनों को ही गंवा चुके हैं। लालू यादव ने उन्हें प्यार की सजा के तौर पर परिवारिक मूल्यों का निर्वहन नहीं करने के लिए पार्टी से 6 साल से निष्कासित कर दिया है। वहीं परिवार से भी सारा नाता तोड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में सियासी गलियारे में यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर अनुष्का यादव है कौन, जिसके प्यार में तेज प्रताप पागल हो गए। सूत्रों की मानें तो अनुष्का यादव राजधानी पटना की रहने वाली हैं और तेज प्रताप यादव के एक खास दोस्त की बहन है।
कहा जा रहा है कि अनुष्का यादव का भाई आकाश यादव पहले राजद में ही था। लेकिन तेजस्वी यादव ने आकाश को पद से हटा दिया था, जिसपर पार्टी में बवाल भी हुआ था। आकाश यादव अभी किसी और पार्टी में है। सूत्रों के अनुसार अनुष्का यादव के पिता का नाम मनोज यादव है। मनोज यादव का परिवार पटना में रहता है।
हालांकि इसे लेकर अभी तक अनुष्का या तेज प्रताप यादव की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि 2018 में तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। लेकिन दोनों का रिश्ता कुछ महीने बाद ही बदरंग होने लगा जब ऐश्वर्या ने ससुराल वालों के खिलाफ कई किस्म के गंभीर आरोप गए।
यहां तक कि तेज प्रताप यादव भी उस समय पत्नी का साथ नहीं दिए। अंततः रोती-बिलखती ऐश्वर्या राय ने राबड़ी आवास से निकलकर तेज प्रताप यादव के खिलाफ कोर्ट जाने के फैसला लिया। आज भी दोनों के बीच तलाक से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है। अब तेज प्रताप ने कहा है कि वे अनुष्का के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं।
यानी ऐश्वर्या से शादी के पहले से अनुष्का से रिलेशनशिप में थे। तेज प्रताप यादव ने अपना जो पोस्ट डिलीट किया था। उसमें लिखा था कि "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं।
मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे। ऐसे में अब सवाल यह है कि अगर तेजप्रताप 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में थे, तो ऐश्वर्या से शादी क्यों की?
कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह शादी राजनीतिक लाभ और परिवारों के बीच गठबंधन के लिए की गई थी। वहीं, तेजप्रताप के इस खुलासे ने कानूनी सवाल भी खड़े किए हैं। हिंदू विवाह अधिनियम 1955 और भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अपनी पहली शादी के दौरान दूसरी शादी करता है, तो उसे सात साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।
अगर तेजप्रताप ने अनुष्का से शादी की है, जैसा कि कुछ तस्वीरें सुझाती हैं और उनकी पहली शादी का तलाक अभी फाइनल नहीं हुआ है, तो वे कानूनी रूप से बिगैमी (द्विविवाह) के दोषी हो सकते हैं। हालांकि, तेजप्रताप ने शादी की बात से इनकार किया है और उनके समर्थकों का कहना है कि यह महज एक रिलेशनशिप है। लेकिन उनकी शादी का फोटो भी अब वायरल होने लगा है।