बहू के आने से थी ये उम्मीद, तेज प्रताप ने ही तोड़ दिया माँ का सपना
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 6, 2018 09:12 IST2018-11-06T09:09:25+5:302018-11-06T09:12:20+5:30
Tej Pratap Yadav - Aishwarya Rai Divorce: लालू परिवार में साल 2016 में छठ नहीं हुआ था. लेकिन राबडी देवी ने बेटों की शादी के बाद छठ व्रत करने की बात कही थी.

बहू के आने से थी ये उम्मीद, तेज प्रताप ने ही तोड़ दिया माँ का सपना
पटना, 06 नवंबर: छठ महापर्व नजदीक आते ही सबकी निगाहें पटना स्थित 10, सर्कुलर रोड यानि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर चली जाती हैं. छठ महापर्व इस परिवार में हमेशा से धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन बदली परिस्थियों में इस बार कैसा रहेगा छठ पर्व, यह जानने लोग उत्सुक है.
लालू परिवार में साल 2016 में छठ नहीं हुआ था. लेकिन राबडी देवी ने बेटों की शादी के बाद छठ व्रत करने की बात कही थी. दरअसल, बेटियों की शादी के बाद पर्व में उन्हें सहयोग करने वाला कोई नहीं रहा. बहू आने के बाद उनका मन छठ करने का था. इसके बाद राबड़ी देवी ने बीते साल 2017 में छठ पर्व किया भी था. हालांकि, अब तक उनके छोटे बेटे की शादी नहीं हुई है. बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी तो हुई लेकिन वैवाविह जीवन में अनबन के बाद बहू मायके में है और अब तलाक की नौबत आ गई है. घर के मुखिया लालू प्रसाद भी जेल में सजा काट रहे हैं ऐसे में इस बार उनके घर छठ पर्व होगा या नहीं यह सवाल कायम है. तलाक की खबर से लालू सदमे में लालू-राबड़ी के बड़े पुत्र तेज प्रताप के वैवाहिक जीवन में चल रही उथल-पुथल के कारण लालू प्रसाद यादव को गहरी ठेस पहुंची है.
रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को देखकर यह साफ पता चल रहा है कि वह काफी तनाव में हैं. यही वजह है कि राजद प्रमुख की दिनचर्या भी बदल गई है. जानकारों के अनुसार लालू सुबह देर से उठ रहे हैं. नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना समय से नहीं खा रहे हैं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए यह चिंता का विषय है. इसलिए लगातार उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है. मुझे फंसाया गया: तेज प्रताप ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दाखिल कर चुके लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप ने कहा है कि मेरे मामा के लड़के ओम प्रकाश और नागमणि ने मुझे मोहरा बनाया है और मेरी ईच्छा के खिलाफ यह शादी कराई और अब हमारा तमाशा बना रहे हैं. ओम प्रकाश ने माता जी से पता नहीं क्या कहा, मुझे पता नहीं है लेकिन हमको फंसाया गया है. तेजप्रताप ने खुलासा किया था कि वे इस शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. घरवालों की जिद के कारण झुकना पड़ा था. ऐश्वर्या और मेरे में कोई भी समानता नहीं है, उसके विचार मेरे से जरा भी नहीं मिलते.