राजद में नीतीश कुमार की नहीं होगी वापसी, तेजप्रताप यादव ने नो एंट्री का दिखाया पोस्टर

By भारती द्विवेदी | Published: July 3, 2018 12:47 PM2018-07-03T12:47:30+5:302018-07-03T12:47:30+5:30

नीतीश चाचा और सुशील चाचा ने मेरी लोकप्रियता कारण मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करवा है।

Tej P Yadav shows No Entry Nitish Chacha'poster at his mother's residence for Bihar CM Nitish Kumar | राजद में नीतीश कुमार की नहीं होगी वापसी, तेजप्रताप यादव ने नो एंट्री का दिखाया पोस्टर

राजद में नीतीश कुमार की नहीं होगी वापसी, तेजप्रताप यादव ने नो एंट्री का दिखाया पोस्टर

नई दिल्ली, 3 जुलाई: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के बाहर एक नो एंट्री का पोस्टर दिखाया है। तेजप्रताप यादव का ये 'नो एंट्री' पोस्टर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए है। पोस्टर पर लिखा है- नो एंट्री नीतीश चाचा। पोस्टर दिखाने के साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय संघ सेवक पर आरोप लगाते हुए कहा है- 'मेरे फेसबुक अकाउंट को बीजेपी-आरएसएस ने हैक किया था। मेरी बढ़ती लोकप्रियता के कारण नीतीश चाचा और सुशील मोदी चाचा ने मेरा सोशल मीडिया मिला प्रोफाइल हैक किया। मैं प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा।'


गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने दो जुलाई को एक फेसबुक पोस्ट लिखा था। तेजप्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'उनकी पार्टी के ही कई लोग उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। राजद के नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू और विधान पार्षद सुबोध राय गलत अफवाह फैला रहे हैं। मैं इसकी शिकायत अपनी मां से करता हूं तो मुझे ही डांट पड़ जाती है जिस वजह से मैं दवाब में हूं। उन्होंने लिखा कि हाल ही में मैं महुआ विधानसभा में चाय पार्टी के लिए पहुंचे तो वहां के कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टटू और एमएलसी सुबोध राय गलत अफवाह उड़ाकर उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं। इन दोनों ने मेरे बारे में ऐसे-ऐसे शब्द कहे जो मैं नहीं बता सकता। उन्होंने कहा कि इनको पार्टी से बाहर किया जाए। इन सभी के कारण मैं आज दवाब महसूस कर रहा हूं और सब ठीक नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।'

हालांकि  ये फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद तेजप्रताप ने पोस्ट डिलीट करते हुए भाजपा-आरएसएस पर अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया है।

पिछले कुछ दिनों से ये खबर आ रही है कि नीतीश कुमार और भाजपा के बीच सबकुछ नहीं चल रहा है। जिसकी वजह से नीतीश फिर राजद के साथ गठबंधन करने की सोच रहे हैं। और इसी वजह से उन्होंने हाल-फिलहाल फोन करके राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तबीयत के बारे में हालचाल लिया था। तेजप्रताप से पहले राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के साथ वापस जाने पर ना कहा था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Tej P Yadav shows No Entry Nitish Chacha'poster at his mother's residence for Bihar CM Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे