पिता की पिटाई का वीडियो बनाने वाली किशोरी की मौत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया

By भाषा | Published: August 26, 2021 07:48 PM2021-08-26T19:48:02+5:302021-08-26T19:48:02+5:30

Teenager who made video of father's beating dies, police announces reward for catching accused | पिता की पिटाई का वीडियो बनाने वाली किशोरी की मौत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया

पिता की पिटाई का वीडियो बनाने वाली किशोरी की मौत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया

पिता की पिटाई का वीडियो बनाने पर एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर चलायी गई गोली से घायल हुई किशोरी की अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक, विपिन टाडा ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना 20 अगस्त को गाघा क्षेत्र के कैधान गांव में हुई थी, जब 17 साल की काजल सिंह नाम की किशोरी को विजय प्रजापति नाम के व्यक्ति ने गोली मार दी थी। उन्होंने बताया कि विजय पैसे के विवाद को लेकर घर में घुस आया था और काजल के पिता राजू नयन सिंह की पिटाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि काजल ने पिटाई का वीडियो बना लिया था। उन्होंने बताया कि गोली लड़की के पेट में लगी थी जबकि आरोपी मौके से भागने में सफल रहा था। उन्होंने बताया कि घायल काजल को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार शाम किशोरी की मौत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दक्षिण के नेतृत्व में पांच टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये लगायी गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager who made video of father's beating dies, police announces reward for catching accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kajal Singh