WB Assembly byelection 2024: चार विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान, इन प्रत्याशियों पर ममता बनर्जी ने खेला दांव, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 14, 2024 15:08 IST2024-06-14T14:49:45+5:302024-06-14T15:08:17+5:30

WB Assembly byelection 2024: उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला होगा।

WB Assembly byelection 4 SEAT Raiganj Krishna Kalyani Bagdah Madhuparna Thakur Ranaghat Dakshin Mukutmani Adhikari Maniktala Supti Pandey see 2024 | WB Assembly byelection 2024: चार विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान, इन प्रत्याशियों पर ममता बनर्जी ने खेला दांव, देखें लिस्ट

WB Assembly byelection 2024: चार विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान, इन प्रत्याशियों पर ममता बनर्जी ने खेला दांव, देखें लिस्ट

HighlightsWB Assembly byelection 2024: सीएम ममता ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया।WB Assembly byelection 2024: भाजपा से कई सीट छीन ली।WB Assembly byelection 2024: टीएमसी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। 

WB Assembly byelection 2024: देश के कई राज्य में फिर से उपचुनाव हो रहा है। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए फिर से परीक्षा की घड़ी आ गई है। आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। रायगंज से कृष्णा कल्याणी को, बागदाह से मधुपर्णा ठाकुर (राज्यसभा सांसद ममताबाला ठाकुर की बेटी), रानाघाट-दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी को और मानिकतला से सुप्ति पांडे (दिवंगत साधन पांडे की पत्नी) को टिकट दिया गया है। सीएम ममता ने अकेले ही लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और भाजपा से कई सीट छीन ली।

इस उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला होगा। लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन भी मैदान में होंगे। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की चार विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

ममता बनर्जी नीत पार्टी ने रायगंज सीट से कृष्णा कल्याणी और रानाघाट-दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से मुकुट मणि अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के पूर्व विधायक (दिवंगत) साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को कोलकाता की मानिकतला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं मधुपर्णा ठाकुर को मतुआ बहुल बागदा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

रायगंज और रानाघाट विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों कल्याणी और अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से रिक्त हुई हैं। दोनों ही लोकसभा चुनाव हार गए हैं। मानिकतला सीट 2022 में साधन पांडे के निधन से रिक्त हुई। बागदा से भाजपा विधायक रहे विश्वजीत दास तृणमूल में शामिल हो गए थे और बनगांव लोकसभा सीट से चुनाव हार गए हैं।

English summary :
WB Assembly byelection 2024 4 SEAT Raiganj Krishna Kalyani Bagdah Madhuparna Thakur Ranaghat Dakshin Mukutmani Adhikari Maniktala Supti Pandey see


Web Title: WB Assembly byelection 4 SEAT Raiganj Krishna Kalyani Bagdah Madhuparna Thakur Ranaghat Dakshin Mukutmani Adhikari Maniktala Supti Pandey see 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे