जबलपुर में किशोर ने की बालक की हत्या

By भाषा | Updated: March 15, 2021 19:55 IST2021-03-15T19:55:25+5:302021-03-15T19:55:25+5:30

Teenager murdered by a teenager in Jabalpur | जबलपुर में किशोर ने की बालक की हत्या

जबलपुर में किशोर ने की बालक की हत्या

जबलपुर, 15 मार्च मध्य प्रदेश के जबलपुर में 15 वर्षीय किशोर ने 10 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर हत्या कर दी। अपनी बहन से आरोपी किशोर की दोस्ती की बात को राज रखने के एवज में बालक अक्सर उससे रुपये ऐंठता रहता था।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एस एस बघेल ने सोमवार को बताया, ‘‘बेलखेड़ा गांव में 15 वर्षीय किशोर ने पांच मार्च को 10 वर्षीय लड़के की लाठी मार कर हत्या कर दी और फिर शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया। लड़के का शव रविवार को नरसिंहपुर जिले में मुराचघाट में मिला।’’

अधिकारी ने आरोपी से पूछताछ के हवाले से बताया कि बच्चे ने 28 फरवरी को किशोर को अपनी बहन से बात करते देख लिया था। उस वक्त किशोर ने यह बात किसी को नहीं बताने के एवज में 100 रुपये बालक को दिये थे। लेकिन इस के बाद बालक अक्सर किशोर से रुपयों की मांग करने लगा और उसे धमकाने लगा तो उसने तंग आकर बालक की हत्या कर दी।

एएसपी ने बताया कि किशोर के लापता होने की शिकायत दर्ज होने के बाद उसका पता लगाया गया और संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई जिस पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager murdered by a teenager in Jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे