छोटे भाई से झगड़े के बाद किशोरी ने लगाई फांसी
By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:44 IST2021-08-15T20:44:15+5:302021-08-15T20:44:15+5:30

छोटे भाई से झगड़े के बाद किशोरी ने लगाई फांसी
भदोही (उप्र), 15 अगस्त जिले के चौरी इलाके में कथित रूप से अपने छोटे भाई से झगड़े के बाद 13 साल की एक किशोरी ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नई बस्ती निवासी तराना (13) ने कमरा अंदर से बंद कर पंखे से फांसी लगा ली। इसकी सूचना मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात आई है की तराना का अपने छोटे भाई से शनिवार रात किसी बात पर विवाद हुआ था जिससे क्षुब्ध होकर उसने ऐसा कदम उठाया है।
कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।