रिश्तेदार के फोन करने से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 17, 2020 14:21 IST2020-12-17T14:21:15+5:302020-12-17T14:21:15+5:30

Teenager commits suicide after getting upset by calling relatives | रिश्तेदार के फोन करने से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या की

रिश्तेदार के फोन करने से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या की

बलिया (उप्र),17 दिसंबर बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के कोठिया नारायण पुर ग्राम में 16 वर्षीय एक किशोरी ने एक निकट संबंधी द्वारा उससे फोन पर अनुचित बातें करने से परेशान होकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि कोठिया नारायण पुर ग्राम में बुधवार रात सुजाता ने विषाक्त पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली ।

उन्होंने बताया कि सुजाता के पिता संजय चौहान की शिकायत पर बृहस्पतिवार को नगरा थाना में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया ।

यादव ने बताया कि संजय ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका एक नजदीकी रिश्तेदार मनीष उसकी पुत्री से फोन पर अनुचित बातें करता था, जिससे परेशान होकर उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager commits suicide after getting upset by calling relatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे