अमृत महोत्सव दौड़ के लिए आगरा से टीम को रवाना किया गया

By भाषा | Updated: October 17, 2021 20:09 IST2021-10-17T20:09:29+5:302021-10-17T20:09:29+5:30

Team was dispatched from Agra for Amrit Mahotsav race | अमृत महोत्सव दौड़ के लिए आगरा से टीम को रवाना किया गया

अमृत महोत्सव दौड़ के लिए आगरा से टीम को रवाना किया गया

आगरा, 17 अक्टूबर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में रविवार को इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स की शत्रुजीत ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीके सिंह एसएम ने यहां से ‘अमृत महोत्सव दौड़’ के लिए अल्ट्रा मैराथन टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस टीम का नेतृत्व कमोडोर जोगिंदर चांदना (56) कर रहे हैं जो टीम के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं। टीम ने शहर और उसके आसपास की लगभग 5० किलोमीटर दूरी तय की। टीम के धावक 18 अक्टूबर को आगरा होते हुए वृंदावन पहुंचेंगे।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोहों के तहत अमृत महोत्सव दौड़ का आयोजन 15 से 21 अक्टूबर तक महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक, ग्वालियर से राष्ट्रीय समर स्मारक, दिल्ली तक 35० किलोमीटर दूरी के लिए किया जा रहा है।

इस रन को 15 अक्टूबर को महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक, ग्वालियर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इसके तहत छह अधिकारियों और तीन सेवाओं से एक एनसीओ की टीम सात दिन में 35० किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Team was dispatched from Agra for Amrit Mahotsav race

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे