भोपाल के अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए टीम गठित की जाए: एनसीपीसीआर

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:54 IST2021-11-09T21:54:01+5:302021-11-09T21:54:01+5:30

Team should be constituted to investigate the incident of fire in Bhopal hospital: NCPCR | भोपाल के अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए टीम गठित की जाए: एनसीपीसीआर

भोपाल के अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए टीम गठित की जाए: एनसीपीसीआर

नयी दिल्ली, नौ नवंबर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक अस्पताल में पिछले दिनों आग लगने की घटना की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गठित की जाए।

भोपाल के कमला नेहरू बाल अस्पताल में सोमवार रात आग लगने के कारण कम से कम चार शिशुओं की मौत हो गई थी।

एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियंका कानूनगो ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा है कि इस घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की जाए।

बाल आयोग ने राज्य प्रशासन से यह भी कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम घटना की जांच करे, लेकिन इसमें मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग या चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल नहीं होने चाहिए।

उसने तीन दिनों के भीतर प्राथमिक कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Team should be constituted to investigate the incident of fire in Bhopal hospital: NCPCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे