सितंबर में शिक्षकों, अन्य स्कूली कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक देने का काम पूरा करने को कहा गया

By भाषा | Published: August 31, 2021 11:48 PM2021-08-31T23:48:54+5:302021-08-31T23:48:54+5:30

Teachers, other school staff asked to complete first dose of vaccine in September | सितंबर में शिक्षकों, अन्य स्कूली कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक देने का काम पूरा करने को कहा गया

सितंबर में शिक्षकों, अन्य स्कूली कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक देने का काम पूरा करने को कहा गया

शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे सितंबर में शिक्षकों एवं अन्य स्कूली कर्मचारियों को कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक देने का काम पूरा करें। मंत्रालय ने ''गूगल ट्रैकर'' पर सप्ताह में दो बार शिक्षकों के टीकाकरण के बारे में अद्यतन आंकड़े साझा करने को भी कहा है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा सचिवों के साथ हुई बैठक में स्कूल शिक्षा सचिव अनीता करवाल ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के टीकाकरण के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गत बुधवार को कहा था कि इस महीने राज्यों को कोविड-रोधी टीके की दो करोड़ से अधिक अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा सके। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सितंबर के दौरान शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक देने का काम पूरा करने की सलाह दी है। साथ ही पहली खुराक ले चुके कर्मियों को दूसरी खुराक देने में तेजी लाने को कहा गया है।'' उन्होंने कहा, '' सचिव ने राज्यों को जल्द से जल्द शिक्षकों के टीकाकरण के वास्ते रूपरेखा तैयार करने के लिए अपने संबंधित स्वास्थ्य विभागों और जिलाधिकारियों के साथ चर्चा करने का सुझाव दिया है।'' अधिकारी ने कहा, '' राज्यों को मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए गूगल ट्रैकर पर सप्ताह में दो बार शिक्षकों के टीकाकरण का विवरण साझा करने के लिए भी कहा गया है।'' गौरतलब है कि कोविड-19 के हालात में सुधार के मद्देनजर कई राज्यों ने स्कूलों को दोबारा खोलना शुरू किया है, इसलिए शिक्षकों एवं अन्य स्कूल कर्मचारियों के टीकाकरण को लेकर चिंता जाहिर की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teachers, other school staff asked to complete first dose of vaccine in September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे