राजस्‍थान: अध्यापक बेटे ने बेरहमी से बुजुर्ग मां को पीटा, मरने के बाद किया ब्रह्मभोज, वीडियो वायरल

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 2, 2018 19:30 IST2018-02-02T19:18:35+5:302018-02-02T19:30:53+5:30

राजस्थान का यह वायरल वीडियो 18 जनवरी को बनाया गया है। पिटाई और इसके बाद महिला की मौत हो गई। 27 जनवरी को गांव में ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया।

teacher brutally beaten his 85 years old mother in alwar rajasthan | राजस्‍थान: अध्यापक बेटे ने बेरहमी से बुजुर्ग मां को पीटा, मरने के बाद किया ब्रह्मभोज, वीडियो वायरल

राजस्‍थान: अध्यापक बेटे ने बेरहमी से बुजुर्ग मां को पीटा, मरने के बाद किया ब्रह्मभोज, वीडियो वायरल

अलवर के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाट बहरोड़ गांव में एक शिक्षक की करतूत ने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, उसने अपनी मां के साथ ऐसा सुलूक किया जो वायरल हो गया है। वीडियो में 6 साल से पैरालाइसिस से पीड़ित 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके शिक्षक बेटे द्वारा प्रताड़ित करता हुआ दिखा जा सकता है। हालांकि यह अब यह बुजुर्ग महिला दुनिया से विदा हो गई है।

पिछले दिनों बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया और सामूहिक भोज कर हजारों लोगों को खाना खिलाया गया। इसके बाद वीडियो वायरल होने से शक गहरा गया। पुलिस ने मृतका के बेटे जोगेंद्र के खिलाफ महिला कों प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस की जांच में सामने आया है यह वीडियो 18 जनवरी को बनाया गया और इसके बाद महिला की मौत हो गई। 27 जनवरी को गांव में ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया। यह वीडियो भी मृतका के पोते ओर आरोपी शिक्षक के भतीजे ने बनाया था, जिसके पुलिस बयान दर्ज कर रही है। पुलिस आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को मौत पर शक है और अत्याचार व प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक से पूछताछ के लिए पुलिस गांव में चक्कर लगा रही है, लेकिन वह फरार हो गया है। शिक्षक की पत्नी भी शिक्षिका है।

यह वीडियो उसके भाई के मकान की छत की खिड़की से उसके भतीजे ने सबक सिखाने के लिए बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें बताया गया कि मारपीट करने से महिला की मौत हुई है। मरने के बाद समाज में अपनी इज्जत रखने के लिए मृत्यु भोज भी किया गया।

महिला के तीन बेटे हैं बड़ा बेटा भूतपूर्वक सैनिक है, छोटा बेटा राजस्थान पुलिस में नौकरी करता है और जो वीडियो में अपनी मां के साथ मारपीट करता दिख रहा है वो मंझला बेटा है, जिसका नाम सुल्तान चौधरी है।

शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक का कहना है कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है और लोकेशन के आधार पर वीडियो का स्थान सही पाया गया। ये वीडियो आरोपी के शिक्षक के भतीजे ने बनाया है।

Web Title: teacher brutally beaten his 85 years old mother in alwar rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे