अमरावती, दो दिसंबर आंध्र प्रदेश विधानसभा से लगातार तीसरे दिन बुधवार को विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
जब मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पोलावरम बहु उद्देश्य परियोजना पर बोल रहे तब तेदेपा विधायक आसान के करीब पहुंच गए थे।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष टी सीताराम से आग्रह किया, " मार्शलों को बुलाइए और उन्हें (तेदेपा के सदस्यों को) सदन से बाहर कराइए।"
इसके बाद तुरंत बाद मार्शल आए गए और विपक्षी सदस्यों को सदन से बाहर ले गए।
विपक्ष के विधायकों ने परियोजना को लेकर सरकार के दावों को खारिज कर दिया।
वहीं विधायी कार्य मंत्री बी राजेंद्रनाथ ने तेदेपा के नौ विधायकों को एक दिन के लिए सदन से निलंबित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।