लाइव न्यूज़ :

टीबी के मरीजों का किया जाएगा चिन्हीकरण : शर्मा

By भाषा | Updated: September 2, 2021 21:08 IST

Open in App

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य को 2025 से पूर्व टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है और आगामी नवंबर माह में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में व्यापक स्तर पर जांच कर टीबी के मरीजों का चिन्हीकरण किया जाएगा। शर्मा बृहस्पतिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में निक्षय पोषण योजना अभियान को गति देने के लिए कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है और इसी क्रम में आगामी नवंबर माह में राज्य के पंचायत मुख्यालयों पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविरों में अन्य जांचों के साथ टीबी जांच की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे टीबी रोगियों की पहचान के कार्य में तेजी आएगी और मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2021 में अब तक 96,823 टीबी के मामले निक्षय पोर्टल पर अधिसूचित किए गए हैं, जबकि वर्ष 2020 में एक लाख 37 हजार मामले अधिसूचित किए थे। इस वर्ष कोरोना के चलते टीबी रोगियों के चिन्हीकरण धीमा रहा। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों इसमें और गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 72 हजार मरीज टीबी का इलाज ले रहे हैं। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों को उपचार के दौरान 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में 96 हजार 394 क्षय रोगियों को 25.05 करोड़ रुपए तथा वर्ष 2021 में अब तक करीब 48 हजार लाभार्थियों को आठ करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतपक्षी संरक्षण के लिए सरकार और समाज की एकजुट पहल

भारतजल संरक्षण में राज्य के गंभीर प्रयास रंग लाए 

भारतराज्यों में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के विस्तार की दिशा में कदम

भारतPuducherry elections: पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने मनसुख मंडाविया को पार्टी प्रभारी नियुक्त किया, अर्जुनराम मेघवाल बने सहप्रभारी

भारतराज्यपाल और राज्य सरकारों का विधेयकों पर टकराव

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें