विमानवाहक पोत विक्रांत को अगस्त 2022 तक नौसेना में शामिल करने का लक्ष्य : सोनोवाल

By भाषा | Updated: October 31, 2021 19:46 IST2021-10-31T19:46:06+5:302021-10-31T19:46:06+5:30

Target to induct aircraft carrier Vikrant into Navy by August 2022: Sonowal | विमानवाहक पोत विक्रांत को अगस्त 2022 तक नौसेना में शामिल करने का लक्ष्य : सोनोवाल

विमानवाहक पोत विक्रांत को अगस्त 2022 तक नौसेना में शामिल करने का लक्ष्य : सोनोवाल

कोच्चि, 31 अक्टूबर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) विक्रांत के समुद्री परीक्षण की समीक्षा की और कहा कि अगस्त 2022 में इसे औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल करने का लक्ष्य है।

यह पोत 24 अक्टूबर को दूसरे समुद्री परीक्षण के लिए समुद्र में रवाना हुआ था। वहीं, रविवार को सर्वानंद सोनोवाल जब पोत पर गए तो नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और नौसेना के अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।

कोच्चि तट के नजदीक इस पोत का परीक्षण चल रहा है। पोत के दौरे के दौरान सोनोवाल और नौसेना प्रमुख ने परीक्षण के लिए मौजूद कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के कर्मचारियों, नौसैनिकों और अन्य अधिकारियों को संबोधित किया।

सोनोवाल ने कहा, ‘‘यह दूसरा परीक्षण है। हमारा लक्ष्य इस पोत को अगले साल अगस्त तक नौसेना में औपचारिक रूप से शामिल करने का है। मैं कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड और नौसेना की साझेदारी से बने पहले स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत को देखकर बहुत खुश हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Target to induct aircraft carrier Vikrant into Navy by August 2022: Sonowal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे