हेडफोन लगाकर सोई थी महिला, हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

By पल्लवी कुमारी | Published: May 7, 2018 01:38 PM2018-05-07T13:38:01+5:302018-05-07T13:38:01+5:30

मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की है। जहां फतिमा नाम की 46 वर्षीय महिला की जान हेडफोन की वजह से हो गई है।

Tamilnadu woman falls asleep with headphones died | हेडफोन लगाकर सोई थी महिला, हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

हेडफोन लगाकर सोई थी महिला, हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

चेन्नई, 7 मई: तमिलनाडु में एक महिला की जान हेडफोन की वजह से चली गई। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हुआ, एक हेडफोन से किसी की जान कैसे जा सकती है। लेकिन ऐसा हुआ है। मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई  की है। जहां फतिमा नाम की 46 वर्षीय महिला हेडफोन लगाकर सो गई, जिसके बाद करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार 6 मई की थी। पुलिस ने बताया कि जब कंथूर में फातिमा के पति सुबह उसे जगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह उठी नहीं। शक होने पर पति ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग आगए। जिसके बाद महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने ही इसकी सूचना कंथूर पुलिस को दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढें-झारखंड: नाबालिग से रेप के बाद जिंदा जलाने की कोशिश, जिंदगी-मौत के बीच झूल रही युवती

पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मुकदमा दर्ज किया है। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने रात को हेडफोन लगाकर सोई थी। शुरुआती जांच के मुताबिक महिला की मौत शॉर्ट सर्किट के चलते लगे करंट के झटके से हुई है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि हेडफोन कि कंपनी का था। एक्सपर्ट की मानें तो रात को सोते वक्त हेडफोन या पास में मोबाइल फोन रखकर नहीं सोना चाहिए। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Tamilnadu woman falls asleep with headphones died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chennaiचेन्नई