तमिलनाडु: ऊटी में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे, चार की मौत
By विशाल कुमार | Updated: December 8, 2021 14:49 IST2021-12-08T13:36:30+5:302021-12-08T14:49:25+5:30
ताजा जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में यात्रियों के घायल होने की भी सूचना मिली है जिसमें से तीन को बचाया गया है जबकि चौथे की तलाश चल रही है. सीडीएस बिपिन रावत को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तमिलनाडु: ऊटी में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे, चार की मौत
नई दिल्ली:तमिलनाडु के ऊटी में एक सैन्य हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे. ताजा जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. सीडीएस बिपिन रावत को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि स्थानीय सैन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें बताया गया है कि स्थानीय लोग 80 प्रतिशत जले हुए दो शवों को स्थानीय अस्पताल ले गए हैं. दुर्घटना के क्षेत्र में कुछ शवों को नीचे की ओर देखा जा सकता है. शवों को निकालने और पहचान के प्रयास जारी हैं.
A total of 14 people including Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat, his wife, Defence Assistant, security commandos and IAF pilots were on board the chopper: Sources
— ANI (@ANI) December 8, 2021
हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे. इनमें ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।
#WATCH | Latest visuals from the spot (between Coimbatore and Sulur) where a military chopper crashed in Tamil Nadu. CDS Bipin Rawat, his staff and some family members were in the chopper. pic.twitter.com/6oxG7xD8iW
— ANI (@ANI) December 8, 2021
इससे पहले दुर्घटना में तीन यात्रियों के घायल होने की भी सूचना मिली थी जिन्हें लगिरी जिले के वेलिंगटन छावनी में ले जाया गया था.
Military chopper crashes in Tamil Nadu. Senior officials were on board. More details awaited. pic.twitter.com/j3jXy66q6k
— ANI (@ANI) December 8, 2021
सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। आस-पास के ठिकानों से खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया.
भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि वायुसेना का एक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.