तमिलनाडु: ऊटी में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे, चार की मौत

By विशाल कुमार | Updated: December 8, 2021 14:49 IST2021-12-08T13:36:30+5:302021-12-08T14:49:25+5:30

ताजा जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में यात्रियों के घायल होने की भी सूचना मिली है जिसमें से तीन को बचाया गया है जबकि चौथे की तलाश चल रही है. सीडीएस बिपिन रावत को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

tamilnadu ooty army helicopter crashed csd bipin rawat | तमिलनाडु: ऊटी में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे, चार की मौत

तमिलनाडु: ऊटी में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे, चार की मौत

Highlightsहेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे.दुर्घटना में यात्रियों के घायल होने की भी सूचना मिली है.ताजा जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्ली:तमिलनाडु के ऊटी में एक सैन्य हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे. ताजा जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. सीडीएस बिपिन रावत को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि स्थानीय सैन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें बताया गया है कि स्थानीय लोग 80 प्रतिशत जले हुए दो शवों को स्थानीय अस्पताल ले गए हैं. दुर्घटना के क्षेत्र में कुछ शवों को नीचे की ओर देखा जा सकता है. शवों को निकालने और पहचान के प्रयास जारी हैं.

हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे. इनमें ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।

इससे पहले दुर्घटना में तीन यात्रियों के घायल होने की भी सूचना मिली थी जिन्हें लगिरी जिले के वेलिंगटन छावनी में ले जाया गया था.

सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। आस-पास के ठिकानों से खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया.

भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि वायुसेना का एक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

Web Title: tamilnadu ooty army helicopter crashed csd bipin rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे