सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना: सीडीएस रावत के घर पहुंचकर राजनाथ सिंह ने परिवार को दी हालात की जानकारी, संसद में कल देंगे बयान
By विशाल कुमार | Updated: December 8, 2021 16:26 IST2021-12-08T16:01:27+5:302021-12-08T16:26:16+5:30
वायुसेना के एमआई-17 सैन्य हेलीकॉप्टर में देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और कई वरिष्ठ अधिकारी सहित 14 लोग सवार थे। दुर्घटना में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि तीन लोगों को बचाया गया।

सीडीएस बिपिन रावत का दिल्ली स्थित घर. (फोटो: एएनआई)
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 11 लोगों की मौत के मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के दिल्ली स्थित घर पहुंचकर मौजूदा हालात की जानकारी दी।
वायुसेना के एमआई-17 सैन्य हेलीकॉप्टर में देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और कई वरिष्ठ अधिकारी सहित 14 लोग सवार थे।
सीडीएस रावत के दिल्ली स्थित घर पर उनकी छोटी बेटी रहती हैं. राजनाथ सिंह वहां पर करीब पांच मिनट रुके और इसके बाद वहां से चले गए। सिंह के जाने के बाद सीडीएस रावत के घर पर परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh leaves from the residence of CDS Bipin Rawat pic.twitter.com/jBGtqOJvJq
— ANI (@ANI) December 8, 2021
दुर्घटना में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि तीन लोगों को बचाया गया जिनका इलाज वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, अभी तक सीडीएस रावत और उनकी पत्नी की मौजूदा हालत के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई।
पहले उम्मीद की जा रही थी कि रक्षा मंत्री आज लोकसभा में बयान देंगे लेकिन बाद में इसे कल तक के लिए टाल दिया गया।
Government likely to issue a statement tomorrow in Parliament on the crash of the military chopper with Chief of Defence Staff on board: Sources
— ANI (@ANI) December 8, 2021
सूत्रों के अनुसार, सीडीएस बिपिन रावत कोयंबटूर के पास सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे।
भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल के दृश्यों में बड़े पैमाने पर आग की लपटें और स्थानीय लोगों को तत्काल बचाव कार्यों में मदद करते हुए दिखाया गया है।
वायुसेना प्रमुख विवेक राम चौधरी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री घटनास्थल का दौरा करने के लिए निकल चुके हैं।
शुरुआत में चार लोगों की मौत की खबर आई थी जबकि बाकी के शव तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटना के क्षेत्र में पहाड़ी से नीचे की ओर देखा गया था। बाकी के शवों को वहां से निकाला गया। आस-पास के ठिकानों से खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है।
12 सदस्यीय टीम के साथ कम से कम छह एम्बुलेंस टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। सूत्रों ने कहा कि अस्पताल भेजे गए मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है।
भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा था कि वायुसेना का एक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने दुर्घटना के पीछे घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता को संभावित कारण बताया है।