चेन्नई, 27 फरवरी पिछले तीन दिन से हड़ताल पर बैठे तमिलनाडु के सरकारी परिवहन कर्मियों ने फिलहाल हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने का निर्णय लिया है।
अखिल परिवहन कर्मचारी परिसंघ (सीएटीईयू) ने वेतनमान में 14वें संशोधन पर राज्य सरकार के साथ बातचीत का तत्काल अंत करने के लिए 25 फरवरी को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी।
द्रमुक से संबंधित लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन के महासचिव एम षणमुगम ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हड़ताल में शामिल सभी ट्रेड यूनियन ने छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार आने तक हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।