कोरोना के प्रति जागरूकताः तमिलनाडु पुलिस की पहल, कोरोना जैसा हेलमेट पहन कर लोगों से कहा- प्लीज घर में रहें, सुरक्षित रहिए

By प्रिया कुमारी | Updated: March 28, 2020 16:56 IST2020-03-28T16:15:51+5:302020-03-28T16:56:37+5:30

कोरोना वायरस को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने एक नई पहल की है। पुलिस सड़कों पर कोरोना वायरस की तरह दिखने वाला हेलमेट पहने नजर आ रही है।

Tamil Nadu police creating awareness among the people helmet designed to look like Coronavirus | कोरोना के प्रति जागरूकताः तमिलनाडु पुलिस की पहल, कोरोना जैसा हेलमेट पहन कर लोगों से कहा- प्लीज घर में रहें, सुरक्षित रहिए

तमिलनाडु पुलिस की पहल, कोरोना जैसा हेलमेट पहन कर लोगों से कर रहे घर में रहे (फोटो-ट्विटर)

Highlights तमिलनाडु पुलिस सड़कों पर कोरोना वायरस की तरह दिखने वाला हेटमेट पहने नजर आ रही है।कोरोना वायरस को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने एक नई पहल की है।

कोरोना वायरस को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने एक नई पहल की है। पुलिस सड़कों पर कोरोना वायरस की तरह दिखने वाला हेलमेट पहने नजर आ रही है। इस हेलमेट को आप देख सकते हैं कि कोरोना की दिख रहा है जो काफी शानदार है। पुलिस से पूछने पर उन्होंने बताया कि ये यहां के लोगों लिए है, क्योंकि लोगों में कोरोना वायरस को लेकर बहुत कम जागरूकता है। और इस बात को लेकर कोई सीरीयस नहीं है इसलिए हमने कुछ अलग करने की कोशिश की है। जिससे लोगों को कोरोना से खतरा समझ में आए और घर में रहे।

पुलिस की इस नई पहल को काफी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि घर में रहने के लिए तो बोला जा रहा है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये लगता है कि कोरोना उनका कुछ नहीं कर सकता है। पुलिस भी लोगों को घर में रखने के लिए अपना काम कर रही है। लेकिन तमिलनाडु की पुलिस कुछ नया करना चाहती है ताकि लोग कोरोना को लेकर जागरूक हो और घर में सुरक्षित रहे।

लोगों को घरों में रहने की अपील को असफल होते देख तमिलनाडु की पुलिस ने ये नया तरीका अपनाया है। जो वाकई तारीफ के लायक है। सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है। कोरोना वायरस के भारत की स्थिति काफी खराब होती नजर आ रही है। एक तरफ घरों में रह कर सोशल डिसटेंसिंग के लिए कहा जा रहा है तो वहीं गरीब सड़को पर रहने पर मजबूर हो रहे हैं। 
 

Web Title: Tamil Nadu police creating awareness among the people helmet designed to look like Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे