तमिलनाडु: आपदा प्रबंधन के तहत 'सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम' का मॉक टेस्ट, मोबाइल अलर्ट का होगा ट्रायल
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 20, 2023 01:08 PM2023-10-20T13:08:29+5:302023-10-20T13:13:59+5:30
तमिलनाडु में आपदा प्रबंधन के तहत शुक्रवार को 'सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम' का मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
चेन्नई: तमिलनाडु में आपदा प्रबंधन के तहत शुक्रवार को 'सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम' का मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस मॉक टेस्ट में तमिलनाडु परिक्षेत्र के मोबाइल उपयोगकर्ताओं को सरकार की ओर से आपदा की चेतावनी से संबंधित संदेश प्राप्त होंगे।
लेकिन यह संदेश केवल 'सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम' को चेक करने के लिए भेजा जाएगा। इसलिए सरकार की ओर कहा गया है कि इसे लेकर मोबाइल उपभोक्ता किसी तरह के पैनिक में नहीं आएं।
खबरों के अनुसार केंद्र सरकार आगामी 6 से 8 महीनों में सेल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी-आधारित आपदा चेतावनी प्रणाली शुरू करने की योजना बना रही है। इसके तहत तमाम राज्यों में इसके लिए परीक्षण किए जा रहे हैं। इससे पूर्व बिहार में 6 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश में 10 अक्टूबर, कर्नाटक में 12 अक्टूबर और गुजरात में 16 अक्टूबर को 'सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम' का परीक्षण किया गया था।
दरअसल केंद्र सरकार प्राकृतिक या मानवीय आपदा के वक्त मसलन भूकंप, सुनामी या बाढ़ की स्थिति में आपदा सहायता के बेहतर तैयारी के लिए यह कार्य कर रही है। ऐसे में ये परीक्षण मोबाइल ऑपरेटरों और सेल प्रसारण प्रणालियों की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न राज्यों में किए जा रहे हैं।