तमिलनाडु ने इस महीने के अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया है : मंत्री

By भाषा | Updated: November 21, 2021 21:15 IST2021-11-21T21:15:13+5:302021-11-21T21:15:13+5:30

Tamil Nadu has set a target of 100% vaccination by the end of this month: Minister | तमिलनाडु ने इस महीने के अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया है : मंत्री

तमिलनाडु ने इस महीने के अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया है : मंत्री

चेन्नई, 21 नवंबर तमिलनाडु के मंत्री एम सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि उनके राज्य ने इस माह के आखिर तक कोविड-19 के विरूद्ध शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और अबतक राज्य की 75 फीसदी पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

मेडिकल एवं परिवार कल्याण मंत्री ने यहां कहा कि यदि इस महामारी की चौथी और पांचवीं लहर भी आती है तो इस वायरस की वजह से मौतें कम से कम होने की संभावना है, क्योंकि यह साबित हो चुका है कि जिन लोगों ने टीका ले लिया है, वे 97.5 फीसद सुरक्षित हैं।

वह शहर में 10वें विशाल टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके अनुसार शनिवार रात तक 6.49 करोड़ लोगों को टीका लग गया, जिनमें से 4.31 करोड़ लोगों को पहली खुराक तथा 2.17 लोगों को दूसरी खुराक भी लग चुकी है।

मंत्री ने कहा कि 72 लाख लोगों को अभी टीकों की दूसरी खुराक लगनी बाकी है तथा वृहद चेन्नई नगर निगम, मेडिकल एवं परिवार कल्याण विभाग तथा स्थानीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे लोगों का ब्योरा जुटाया है तथा उनसे टीके लेने के लिए आने को कहा जा रहा है।

इस बीच, सुब्रमण्यन ने कहा कि 4381 लोग डेंगू की चपेट में आये और फिलहाल 541 लोगों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu has set a target of 100% vaccination by the end of this month: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे