अमित शाह के बाद अब इस राजनेता का कोरोना वायरस का टेस्ट आया पॉजिटिव, डॉक्टरों ने दी होम आइसोलेशन की सलाह

By सुमित राय | Published: August 2, 2020 05:44 PM2020-08-02T17:44:12+5:302020-08-02T18:14:55+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit Tests Positive For COVID-19 | अमित शाह के बाद अब इस राजनेता का कोरोना वायरस का टेस्ट आया पॉजिटिव, डॉक्टरों ने दी होम आइसोलेशन की सलाह

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsतमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्यपाल को होम आइसोलेशन  में रहने सलाह दी गई है।हालांकि अस्पताल की एक टीम द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी।

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह बड़े राजनेताओं को अपनी चपेट में लेने लगा है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्यपाल को होम आइसोलेशन  में रहने सलाह दी गई है और अस्पताल की एक प्रोफेशनल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी। राज्यपाल का टेस्ट चेन्नई के कावेरी अस्पताल में किया गया है।

अस्पताल के अधिकारी ने बताया, "राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षण) और क्लिनिकली स्टेबल हैं। संक्रमण के हल्के लक्षण होने के कारण उन्हें घर में अलग रहने की सलाह दी गई है और कावेरी अस्पताल की एक टीम निगरानी करेगी।"

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पाए गए कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने तबीयत सही नहीं लगने पर डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना जांच करवाया रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके साथ ही अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

भारत में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 65.44 प्रतिशत

भारत में कोविड-19 वैश्विक महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या रविवार को 11 लाख से अधिक हो गई जिनमें से 51,000 मरीज 24 घंटे में स्वस्थ हुए जो अभी तक सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस से अब भी 5,67,730 लोग संक्रमित हैं जो कुल मामलों का 32.43 प्रतिशत है।

सभी संक्रमित लोग या तो अस्पतालों में चिकित्सा निगरानी में हैं या घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं। एक दिन में 51,225 मरीजों के स्वस्थ होने और अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के साथ भारत में इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 11,45,629 हो गई है और कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,77,899 है, जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है।

Web Title: Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit Tests Positive For COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे