तमिलनाडु के राज्यपाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की

By भाषा | Published: April 8, 2021 07:24 PM2021-04-08T19:24:38+5:302021-04-08T19:24:38+5:30

Tamil Nadu Governor appealed to people to wear masks | तमिलनाडु के राज्यपाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की

तमिलनाडु के राज्यपाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की

चेन्नई, आठ अप्रैल तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बृहस्पतिवार को राज्य की जनता से अपील की कि वे सरकार के साथ सहयोग करें और कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करें।

राजभवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पुरोहित ने पात्र लोगों से टीका लगवाने का भी आग्रह किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण भारत बहुत गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है और ऐसे में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य की जनता से उनके परिवार के लोगों खासकर बुजुर्गों का ध्यान रखने को कहा है।’’

तमिलनाडु में आठ अप्रैल को कोविड-19 के 4,276 नये मामले सामने आये थे।

पुरोहित ने आग्रह किया, ‘‘सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, निश्चित दूरी बनाकर रखें और हाथ धोते रहें।’’

तमिलनाडु सरकार ने बृहस्पतिवार को ही राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिर से कुछ पाबंदियां लागू करने की घोषणा की है। इसी बीच राज्यपाल ने भी जनता से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Governor appealed to people to wear masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे