तमिलनाडु सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द की, रविवार को लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाने की घोषणा की

By भाषा | Updated: April 18, 2021 19:57 IST2021-04-18T19:57:08+5:302021-04-18T19:57:08+5:30

Tamil Nadu government scrapped 12th exam, announced lockdown and curfew on Sunday | तमिलनाडु सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द की, रविवार को लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाने की घोषणा की

तमिलनाडु सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द की, रविवार को लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाने की घोषणा की

चेन्नई, 18 अप्रैल तमिलनाडु सरकार ने रविवार को 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने, प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने और 20 अप्रैल से रात दस बजे से तड़के चार बजे तक तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।

राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा के लिये यहां मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सरकार ने ये घोषणाएं कीं।

एक आधिकारिक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षाएं योजना के अनुसार कराई जाएंगी।

सरकार ने 3 मई से 21 मई के बीच 12वीं की परीक्षाएं कराने की योजना बनाई थी।

रात्रि कर्फ्यू के दौरान ऑटोरिक्शा और टैक्सी समेत निजी और सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी रहेगी।

इस बीच, चिडि़याघर और नीलगिरि तथा कोडाइकनाल जैसे पर्यटन स्थलों पर जाने पर रोक होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government scrapped 12th exam, announced lockdown and curfew on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे