तमिलनाडु सरकार का सरकारी कर्मचारियों के लिए फरमान, ड्यूटी के दौरान फॉलो करना होगा ये ड्रेस कोड

By रामदीप मिश्रा | Published: June 3, 2019 10:19 AM2019-06-03T10:19:28+5:302019-06-03T10:19:28+5:30

तमिलनाडु: प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान फॉर्मल कपड़े पहनेंगे। महिलाएं साड़ी, सलवार-कमीज और चूड़ीदार दुपट्टा पहन सकती हैं।

Tamil Nadu government issues order for all state govt staff for dress code | तमिलनाडु सरकार का सरकारी कर्मचारियों के लिए फरमान, ड्यूटी के दौरान फॉलो करना होगा ये ड्रेस कोड

File Photo

तमिलनाडु सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है, जिसमें ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। वहीं, सरकार की ओर साफ कर दिया है कि पारंपरिक परिधान में अब कोई भी सरकारी कर्मचारी ऑफिस नहीं आएगा। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह निर्णय इस वजह से लिया है ताकि भारतीय परंपरा ऑफिस में दिखाई दे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान फॉर्मल कपड़े पहनेंगे। महिलाएं साड़ी, सलवार-कमीज और चूड़ीदार दुपट्टा पहन सकती हैं। वहीं, पुरुष शर्ट-पैंट या फिर वेश्टी पहन सकते हैं। इन सब के अलावा कर्मचारियों को ऑफिस के दौरान किसी भी परिधान को पहनने की इजाजत नहीं होगी।  



वहीं सरकार के इस आदेश के बाद सवाल उठने लगे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह का कदम कितना सही है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, जबकि चुने हुए नेता पारंपरिक परिधान पहनकर विधानसभा में बैठ सकते हैं। यह दो तरीके का रवैया है।  

Web Title: Tamil Nadu government issues order for all state govt staff for dress code

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे