तमिलनाडु की लड़की ने किया कमाल, केवल 58 मिनट में 46 डिश बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया कायम

By विनीत कुमार | Updated: December 16, 2020 14:52 IST2020-12-16T12:52:55+5:302020-12-16T14:52:17+5:30

तमिलनाडु की एसएन लक्ष्मी साई श्री ने केवल 58 मिनट में 46 पकवान बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। पहले ये रिकॉर्ड केरल की एक लड़की के नाम था।

Tamil Nadu girl cooks 46 dishes in 58 minutes made world record | तमिलनाडु की लड़की ने किया कमाल, केवल 58 मिनट में 46 डिश बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया कायम

तमिलनाडु की लक्ष्मी ने 58 मिनट में 46 डिश बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया (फोटो-एएनआई)

Highlightsएसएन लक्ष्मी साई श्री का UNICO बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्जएसएन लक्ष्मी साई श्री ने चेन्नई में केवल 58 मिनट में 46 पकवान बनाने का कारनामा किया हैलक्ष्मी ने केरल की सान्वी का रिकॉर्ड तोड़ है जिनके नाम 30 डिश बनाने का रिकॉर्ड था

काम कोई    भी हो, अगर आप में हुनर है तो उसकी तारीफ पूरी दुनिया करती है। तमिलनाडु की एक लड़की ने ऐसा ही कमाल किया है। एसएन लक्ष्मी साई श्री ने चेन्नई में 58 मिनट में 46 अलग-अलग डिश बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। उनका नाम UNICO बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

एसएन लक्ष्मी ने ये कमाल मंगलवार को किया। लक्ष्मी बताती हैं कि खाना बनाने में उनकी दिलचस्पी शुरू से ही मां के कारण थी। मां ने उन्हें खाना बनाने की ट्रेनिंग दी और तभी से वे इस काम को करना पसंद करती हैं। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार लक्ष्मी ने कहा, 'मैंने अपनी मां से खाना बनाना सीखा। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ये उपलब्धि हासिल की है।'  

वहीं, लक्ष्मी की मां एन कलाईमगल ने कहा कि उनकी बेटी ने ज्यागा रूचि के साथ लॉकडाउन के दौरान खाना बनाना शुरू किया था और वो काफी अच्छा कर रही थी। लक्ष्मी के हुनर को पहचानते हुए उनके पिता ने सबसे पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बारे में सलाह दी।

लक्ष्मी की मां के अनुसार, 'मैं तमिलनाडु के तरह-तरह के पारंपरिक डिश बनाती हूं। मेरी बेटी ऐसे में किचन में मेरे साथ समय देती थी। मैंने जब अपने पति से बेटी के खाना बनाने की रूचि के बारे में बात की तो उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की सलाह दी। इस तरह हमें इस बारे में विचार आया।'

इसके बाद लक्ष्मी के पिता ने खुद इस बारे में रिसर्च करना शुरू किया। इसी दौरान उन्हें पता चला कि 10 साल की केरल की एक लड़की सान्वी ने 30 डिश बनाए थे। ऐसे में पिता ने लक्ष्मी को केरल की सान्वी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रेरित किया।

Web Title: Tamil Nadu girl cooks 46 dishes in 58 minutes made world record

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे