तमिलनाडु के थर्मल पावर प्लांट में बॉयलर फटा, 6 की मौत, 17 जख्मी, दो महीने में यहां दूसरी ऐसी घटना

By विनीत कुमार | Published: July 1, 2020 12:06 PM2020-07-01T12:06:16+5:302020-07-01T12:23:57+5:30

चेन्नई से करीब 180 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक थर्मल पावर प्लांट में बॉयलर फटने से कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

Tamil Nadu: Explosion at a boiler in stage 2 of the Neyveli lignite plant | तमिलनाडु के थर्मल पावर प्लांट में बॉयलर फटा, 6 की मौत, 17 जख्मी, दो महीने में यहां दूसरी ऐसी घटना

तमिलनाडु के थर्मल पावर प्लांट में फटा बॉयलर

Highlightsतमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में थर्मल प्लांट में बॉयलर फटने की घटना, 6 लोगों की मौतबॉयलर पिछले कई दिनों से इस्तेमाल में नहीं था और घटना की जांच की जा रही है

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक थर्मल प्लांट में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 17 लोग जख्मी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 17 लोगों को अभी अस्पताल ले जाया गया है। हादसा कैसे हुए, इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। इस पूरे मामले में अभी और सूचना का इंतजार है।

वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार हादसा कुड्डालोर जिले में स्थित नेवेली लिग्नाइट प्लांट (एनएलसी इंडिया लिमिटेड) के पावर प्लांट में हुआ। ये जगह राजधानी चेन्नई से करीब 180 किलोमीटर दूर है। 

वहीं, पावर प्लांट के एक अधिकारी ने बताया कि बॉयलर इस्तेमाल में नहीं था और घटना की जांच की जा रही है। इस पावर प्लांट में ये पिछले दो महीने में दूसरी ऐसे ब्लास्ट की घटना हुई है।

इससे पहले मई में एक बॉयलर में ब्लास्ट से 8 कर्मचारी घायल हुए थे। उस समय घटना थर्मल पावर स्टेशन-2 की छठी इकाई में शाम के समय हुई, जिसमें दो कामगारों को गंभीर चोटें आई थी। ये कंपनी 3940 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है। जिस प्लांट में हादसा हुआ है वहां 1470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।

Web Title: Tamil Nadu: Explosion at a boiler in stage 2 of the Neyveli lignite plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे