तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2 लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 6989 मामले

By सुमित राय | Published: July 25, 2020 07:09 PM2020-07-25T19:09:31+5:302020-07-25T19:20:06+5:30

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6989 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 2 लाख के आंकड़े को पार कर गई।

Tamil Nadu Covid cases cross 2 Lakh-mark after highest one-day spike | तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2 लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 6989 मामले

तमिलनाडु में अब तक 2,06,737 लोग कोरोना वायर से चपेट में आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 6989 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 06 हजार 737 हो गई है।स्वास्थ विभाग के अनुसार तमिलनाडु में रिकवरी दर 73 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 6989 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख के आंकड़े को पार कर गई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 3409 हो गया।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6989 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 06 हजार 737 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 89 लोगों की मौत हुई है और 7758 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में रिकवरी दर 73 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है।"

इन जिलों में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए सबसे ज्यादा मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले चेन्नई में दर्ज किए गए और 1329 लोग संक्रमित हुए, जबकि 20 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा तिरुवल्लुर में 385, कोयंबटूर में 270, रानीपेट में 244, मदुरै में 301, चेंगलपट्टू में 449, विरुधुनगर में 376, कांचीपुरम में 442, वेल्लोर में 212 और तूतीकोरिन में 317 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए।

भारत में कोविड-19 के 4 लाख 56 हजार एक्टिव केस मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 13 लाख 36 हजार 861 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 31358 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। देश में अब तक 8 लाख 49 हजार 431 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जबकि 4 लाख 56 हजार 71 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, तीसरे नंबर पर दिल्ली

तमिलनाडु में महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले हैं, जबकि देश की राजधानी दिल्ली इस मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है। महाराष्ट्र में अब तक 3 लाख 57 हजार 117 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं, जबकि दिल्ली में 1 लाख 28 हजार 389 लोग संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में 13132 लोगों की मौत हुई है और दिल्ली में 3777 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महाराष्ट्र में 1 लाख 99 हजार 967 लोग ठीक हुए हैं और 1 लाख 44 हजार 18 एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि दिल्ली में 1 लाख 10 हजार 931 लोग ठीक हुए हैं और 13 हजार 681 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Tamil Nadu Covid cases cross 2 Lakh-mark after highest one-day spike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे