तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कृषि कानून रद्द करने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 12:33 IST2021-11-19T12:33:33+5:302021-11-19T12:33:33+5:30

Tamil Nadu CM welcomes PM's decision to repeal agriculture law | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कृषि कानून रद्द करने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कृषि कानून रद्द करने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया

चेन्नई, 19 नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का स्वागत किया और इसे किसानों की जीत बताया।

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद, स्टालिन ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र में लोगों का, उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पूरे दिल से, माननीय प्रधानमंत्री के किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का स्वागत करता हूं। इतिहास ने हमें सिखाया है कि लोकतंत्र में जनता का सम्मान किया जाना चाहिए। मैं किसानों को बधाई देता हूं और गांधीवादी तरीकों से इसे हासिल करने के उनके दृढ़ संकल्प को नमन करता हूं।’’

उन्होंने सत्तारूढ़ द्रमुक द्वारा राज्य विधानसभा में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लाए गए एक प्रस्ताव का जिक्र किया और कहा कि यह गर्व की बात है कि पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।

दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर की गई इस घोषणा पर स्टालिन ने कहा कि किसानों ने ‘‘अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए’’ आंदोलन कर ‘‘दुनिया को दिखाया है कि यह इंदिरा गांधी की मिट्टी है।’’

पीएमके ने भी केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। पार्टी के संस्थापक डॉ. एस रामादोस ने ट्वीट किया, ‘‘ किसानों के हित में किए गए फैसले का स्वागत करते हैं।’’

वहीं, एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने कहा कि केन्द्र ने किसानों के करीब एक साल से चले आ रहे प्रदर्शन के खिलाफ ‘‘घुटने टेक दिए’’ और यह किसानों की एक ‘‘‘बड़ी जीत’’ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से जुड़े मुद्दों पर एक समिति बनाने की भी घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu CM welcomes PM's decision to repeal agriculture law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे