तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने 12वीं कक्षा के लिए मूल्यांकन मापदंड की घोषणा की

By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:02 IST2021-06-26T18:02:07+5:302021-06-26T18:02:07+5:30

Tamil Nadu CM Stalin announces evaluation criteria for class 12th | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने 12वीं कक्षा के लिए मूल्यांकन मापदंड की घोषणा की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने 12वीं कक्षा के लिए मूल्यांकन मापदंड की घोषणा की

चेन्नई, 26 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए शनिवार को मूल्यांकन प्रक्रिया की घोषणा की। इसके तहत 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के अंक का भारांक 50 प्रतिशत होगा।

इससे पूर्व सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण 2020-2021 के लिए बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी। बाद में सरकार ने छात्रों के लिए अंकों के मूल्यांकन की प्रणाली पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, मद्रास विश्वविद्यालय के कुलपति और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों सहित अधिकारियों की एक समिति गठित की। इसके अनुरूप 10 सदस्यीय समिति ने विभिन्न भारांक के साथ मूल्यांकन मापदंड की सिफारिश की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इस साल बारहवीं कक्षा के परिणामों की गणना कैसे की जाएगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक स्टालिन ने कहा कि दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के अंकों (ज्यादा अंकों के वाले तीन विषयों का औसत) को 50 प्रतिशत भारांक दिया जाएगा, जबकि 20 प्रतिशत (प्रत्येक विषय में लिखित) भारांक ‘प्लस वन’ बोर्ड परीक्षा को दिया जाएगा और 30 प्रतिशत भारांक कक्षा 12 वीं के व्यावहारिक और आंतरिक मूल्यांकन को दिया जाएगा। वहीं, 11वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को 35 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक छात्र के अंकों की गणना उपरोक्त तरीके से की जाएगी और उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार 31 जुलाई तक विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया, इस मूल्यांकन मापदंड के माध्यम से गणना पर जो छात्र अंक से असंतुष्ट होंगे, अगर वे चाहें तो कक्षा 12 की लिखित परीक्षा में उन्हें बैठने का अवसर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu CM Stalin announces evaluation criteria for class 12th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे