तमिलनाडु के सीएम स्टालिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, 2 दिन पहले कोविड-19 से हुए थे संक्रमित
By अनिल शर्मा | Updated: July 14, 2022 14:35 IST2022-07-14T14:32:09+5:302022-07-14T14:35:14+5:30
मंगलवार को जांच में स्टालिन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने 12 जुलाई को बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है।

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, 2 दिन पहले कोविड-19 से हुए थे संक्रमित
चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को जांच के लिए गुरुवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह दो दिन पहले यानी 12 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अस्पताल के एक बुलेटिन के अनुसार, स्टालिन को कोविड संबंधी लक्षणों की जांच के लिए यहां अल्वारपेट के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin admitted to a private hospital in Chennai for "investigation and observation for COVID19-related symptoms." pic.twitter.com/x8K3kThmXM
— ANI (@ANI) July 14, 2022
मंगलवार को जांच में स्टालिन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने 12 जुलाई को बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है। स्टालिन ने ट्वीट में लिखा था, ‘‘आज, मुझे हल्की थकान का अनुभव हुआ। जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद मैने खुद को पृथक कर लिया है।’’
मुख्यमंत्री ने लोगों से फेस मास्क पहनने, उचित टीकाकरण सुनिश्चित करने सुरक्षित रहने की अपील की। अस्पताल में स्टालिन के भर्ती होने के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और अन्य नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।