तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का राज्यपाल से राजीव गांधी हत्या मामले में सात दोषियों की रिहाई का अनुरोध

By भाषा | Updated: January 29, 2021 22:03 IST2021-01-29T22:03:51+5:302021-01-29T22:03:51+5:30

Tamil Nadu Chief Minister requests Governor to release seven convicts in Rajiv Gandhi murder case | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का राज्यपाल से राजीव गांधी हत्या मामले में सात दोषियों की रिहाई का अनुरोध

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का राज्यपाल से राजीव गांधी हत्या मामले में सात दोषियों की रिहाई का अनुरोध

चेन्नई, 29 जनवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सभी सात दोषियों की रिहाई का मुद्दा उठाया।

प्रदेश के मंत्री डी जयकुमार ने यह जानकारी दी।

राज्यपाल से मुलाकात के पहले पलानीस्वामी ने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान सितंबर 2018 के कैबिनेट प्रस्ताव को दोहराया जिसमें दोषियों की रिहाई की सिफारिश की गयी थी।

इस मुलाकात के दौरान जयकुमार भी पलानीस्वामी के साथ थे। जयकुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, "मुख्यमंत्री ने (राज्यपाल के समक्ष) सात दोषियों को रिहा करने का मुद्दा उठाया।’’

मत्स्य मंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर गौर करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सात दोषियों की रिहाई के लिए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।

पलानीस्वामी नीत कैबिनेट ने नौ सितंबर, 2018 को राज्यपाल से मुरुगन, संथन, ए जी पेरारीवालन, जयकुमार, रविचंद्रन, रॉबर्ट पायस और नलिनी की रिहाई की सिफारिश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Chief Minister requests Governor to release seven convicts in Rajiv Gandhi murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे