राहत व बचाव अभियान में समन्वय के लिये तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 11 मंत्रियों को किया तैनात

By भाषा | Updated: December 5, 2020 21:26 IST2020-12-05T21:26:43+5:302020-12-05T21:26:43+5:30

Tamil Nadu Chief Minister deploys 11 ministers to coordinate relief and rescue operations | राहत व बचाव अभियान में समन्वय के लिये तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 11 मंत्रियों को किया तैनात

राहत व बचाव अभियान में समन्वय के लिये तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 11 मंत्रियों को किया तैनात

चेन्नई, पांच दिसंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चक्रवात ‘बुरेवी’ से प्रभावित जिलों में राहत व बचाव कार्य में समन्वय के लिये 11 मंत्रियों को तैनात किया है जो व्यक्तिगत रूप से जिलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी युद्धस्तर पर काम करने को कहा है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने चक्रवात के कारण मारे गए सात लोगों के परिवार को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया।

पलानी स्वामी ने राज्य में लगातार हो रही बारिश के बीच स्थिति का जायजा लिया और कहा कि 75 झोपड़ियां और आठ अन्य घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि कुल 1725 झोपड़ियों और 410 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने उन घरों में रहने वालों के लिये भी मुआवजे का ऐलान किया जहां चक्रवात से नुकसान हुआ है। इसके अलावा उन लोगों को भी मुआवजा मिलेगा जिन्हें मवेशियों का नुकसान उठाना पड़ा है।

चक्रवात के दौरान 66 पेड़ और 27 बिजली के खंभे भी उखड़ गए।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को निर्देश दिया के वे जल निकायों पर करीबी नजर रखें।

लोगों की मदद के लिये छह जिलों में एनडीआरएफ की 14 टीम तैनात की गई हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कुड्डालोर जिले में पी थंगामनि और एम सी संपत को, तिरुवरूर जिले में केपी एनपालागन और आर कामराज को, नागापट्टिनम में एस पी वेलुमणि, ओ एस ननियन और डॉ. सी विजयभास्कर को राहत और बचाव कार्य के निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

इसमें कहा गया कि इसके अलावा के ए सेनकोट्टायन और पी बेंजामिन चेंगलपट्टू व कांचीपुरम जिलों में राहत व बचाव कार्य का जायजा लेंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक डी जयकुमार और के पांडियाराजन चेन्नई में गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

‘बुरेवी’ के प्रभाव के कारण तीन और चार दिसंबर को राज्य में भारी बारिश हुई खासकर कुछ दक्षिणी जिलों में।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Chief Minister deploys 11 ministers to coordinate relief and rescue operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे