तमिलनाडु : कैग की रिपोर्ट में अन्नाद्रमुक सरकार के तहत करोड़ों रुपये का नुकसान होने का दावा
By भाषा | Updated: June 25, 2021 00:07 IST2021-06-25T00:07:00+5:302021-06-25T00:07:00+5:30

तमिलनाडु : कैग की रिपोर्ट में अन्नाद्रमुक सरकार के तहत करोड़ों रुपये का नुकसान होने का दावा
चेन्नई, 24 जून भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में तमिलनाडु में ठेकेदारों को अनुचित फायदा पहुंचाने के अलावा अतिरिक्त और फालतू खर्च करके सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने का दावा किया गया है।
राज्य विधानसभा के पटल पर बृहस्पतिवार को कैग की रिपोर्ट रखी गई।
ये नुकसान तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम (31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वर्ष के लिए), तमिलनाडु राज्य विपणन निगम, एक बायो पार्क और एक सीमेंट निगम (इन तीनों प्रतिष्ठानों की ऑडिट 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष के लिए की गई) से संबद्ध हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।