तमिलनाडु उपचुनाव: मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने इसे सच्चाई की जीत बताया, कहा-जनता ने डीएमके को नकारा

By भाषा | Updated: October 24, 2019 15:37 IST2019-10-24T15:37:27+5:302019-10-24T15:37:27+5:30

द्रमुक ने अप्रैल में लोकसभा चुनाव और 22 विधानसभा सीटों पर हुए उपचनाव में लोगों से झूठे वादे किए थे। दरअसल इन चुनावों में मुख्य विपक्षी पार्टी 39 लोकसभा सीटों में से 38 पर जीत हासिल करने में सफल रही थी जबकि 22 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 13 सीट पर जीत हासिल की थी।

Tamil Nadu by-election: Chief Minister K.K. Palaniswami called it a victory of truth, said-the public rejected the DMK | तमिलनाडु उपचुनाव: मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने इसे सच्चाई की जीत बताया, कहा-जनता ने डीएमके को नकारा

उन्होंने इसलिए अब अन्नाद्रमुक को जीत दी है और यह सच्चाई की जीत है।

Highlightsपलानीस्वामी ने 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए आरोप लगाया।पलानीस्वामी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि लोगों को अब सच्चाई का पता चल गया है।

तमिलनाडु में विक्रवांदी और नांगुनेरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अन्नाद्रमुक जीत के करीब पुहंच गई है। इस मौके पर अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता और मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने इसे सच्चाई की जीत बताया है।

पलानीस्वामी ने 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए आरोप लगाया कि द्रमुक ने अप्रैल में लोकसभा चुनाव और 22 विधानसभा सीटों पर हुए उपचनाव में लोगों से झूठे वादे किए थे। दरअसल इन चुनावों में मुख्य विपक्षी पार्टी 39 लोकसभा सीटों में से 38 पर जीत हासिल करने में सफल रही थी जबकि 22 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 13 सीट पर जीत हासिल की थी।

पलानीस्वामी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि लोगों को अब सच्चाई का पता चल गया है और उन्होंने इसलिए अब अन्नाद्रमुक को जीत दी है और यह सच्चाई की जीत है। उन्होंने इस ओर इशारा किया कि 2016 के विधानसभा चुनाव में विक्रवांदी पर द्रमुक ने और नांगुनेरी में कांग्रेस को जीत मिली थी। 

Web Title: Tamil Nadu by-election: Chief Minister K.K. Palaniswami called it a victory of truth, said-the public rejected the DMK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे