तमिलनाडु भाजपा ने समर्थकों की गिरफ्तारी पर विरोध जताया, राज्यपाल रवि को आवेदन दिया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 22:32 IST2021-12-12T22:32:26+5:302021-12-12T22:32:26+5:30

Tamil Nadu BJP protested the arrest of supporters, applied to Governor Ravi | तमिलनाडु भाजपा ने समर्थकों की गिरफ्तारी पर विरोध जताया, राज्यपाल रवि को आवेदन दिया

तमिलनाडु भाजपा ने समर्थकों की गिरफ्तारी पर विरोध जताया, राज्यपाल रवि को आवेदन दिया

चेन्नई, 12 दिसंबर तमिलनाडु भाजपा ने रविवार को राज्यपाल आर. एन. रवि को आवेदन देकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने देश की संप्रभुता के खिलाफ टिप्पणियां कीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र बयान दिए और जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर अपमानजक भाषा का इस्तेमाल किया।

भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई के नेतृत्व में पार्टी द्वारा राजभवन में रवि को ज्ञापन सौंपने के कुछ घंटे बाद तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि जनरल की मृत्यु पर अपमानजनक टिप्पणी करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि द्रमुक सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं और इसके समर्थकों के खिलाफ जानबूझकर मामले दर्ज कर रही है।

राज्य पुलिस ने कहा कि वह उन ट्विटर हैंडल की जांच कर रही है जिनसे झूठ फैलाया गया और आठ दिसंबर को जनरल रावत एवं अन्य की मृत्यु के सिलसिले मे आतंकवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टिप्पणियां की गईं।

पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार द्रमुक सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में टिप्पणी करने वालों के खिलाफ ‘गलत मामले’ दर्ज किए और इसके समर्थकों को गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu BJP protested the arrest of supporters, applied to Governor Ravi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे