Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस नेता का आरोप, 'तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई हेलिकॉप्टर में बड़ी मात्रा में नकदी लेकर कर्नाटक पहुंचे'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 17, 2023 08:01 PM2023-04-17T20:01:21+5:302023-04-17T20:06:53+5:30

कर्नाटक कांग्रेस के नेता विनय कुमार सोराके ने तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई पर आरोप लगाया है कि वो कथिततौर पर हेलिकॉप्टर में बड़ी मात्रा में नकदी के साथ कर्नाटक पहुंचे हैं।

Tamil Nadu BJP chief Annamalai reached Karnataka with large amount of cash in chopper, alleges Congress leader | Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस नेता का आरोप, 'तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई हेलिकॉप्टर में बड़ी मात्रा में नकदी लेकर कर्नाटक पहुंचे'

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई पर लगे बेहद गंभीर आरोपकर्नाटक कांग्रेस ने अन्नामलाई पर कथितरूप से बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने का आरोप लगाया कांग्रेस नेता वीके सोराके ने कहा कि अन्नामलाई हेलिकॉप्टर से नकदी लेकर उडुपी पहुंचे हैं

बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख के अन्नामलाई पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। कर्नाटककांग्रेस के नेता विनय कुमार सोराके ने तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई पर आरोप लगाया है कि वो कथिततौर पर हेलिकॉप्टर में बड़ी मात्रा में नकदी के साथ कर्नाटक पहुंचे हैं।

कांग्रेस नेता सोराके ने कर्नाटक के पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के भाजपा प्रमुख पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि वो एक हेलीकॉप्टर में भारी मात्रा में नकदी से भरा एक बैग लेकर कर्नाटक आये हैं। के अन्नमलाई न केवल तमिलनाडु भाजपा के चीफ हैं बल्कि वो कर्नाटक भाजपा चुनाव के प्रभारी भी हैं।

कर्नाटक के कौप निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार सोराके ने कहा कि भाजपा नेता अन्नामलाई हेलीकॉप्टर से ये सारा रुपया लेकर कथिततौर पर उडुपी पहुंचे। जिसकी शिकायत उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को दे दी है।

कांग्रेस नेता विनय कुमार सोराके ने यब बात उडुपी से कांग्रेस उम्मीदवार प्रसाद राज कंचन के नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस भवन में पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कही। सोराके ने कहा कि भाजपा ने केवल झूठे राजनीतिक प्रचार के सहारे बीते विधानसभा चुनाव में तटीय जिले से सारी सीटें जीत ली थी लेकिन इस बार उनकी यह साजिश काम में नहीं आयेगी।

मालूम हो कि इससे पहले बीते रविवार को तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई एक अन्य आरोप में भी फंसे थे। तमिलनाडु में सत्ताधारी दल डीएमके ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई को 500 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा था। डीएमके ने अन्नामलाई को यह नोटिस उनके द्वारा खोली गई 'डीएमके फाइलें' के बदले भेजी थी।

उस फाइल में अन्नामलाई ने बीते शनिवार को डीएमके के परिवार के सदस्यों, मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के स्वामित्व वाली संपत्तियों का विवरण सार्वजनिक किया था। इस संबंध में अन्नामलाई को कानूनी नोटिस भेजते हुए डीएमके सचिव आरएस भारती ने कहा था कि अन्नामलाई ने बेहद आपत्तिजनक तरीके से डीएमके और उसके नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रहे थे। इसलिए उन्हें बतौर हर्जाना 500 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है।

पार्टी की ओर से भेजी गई नोटिस में भाजपा प्रमुख अन्नामलाई से मांग की गई थी कि वो अपने इस कार्य के लिए मांफी मांगे और डीएमके पर लगाये सभी आरोपों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फौरन हटाएं। नोटिस में कहा गया था कि अगर के अन्नामलाई नोटिस मिलने के 48 घंटों के भीतर ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर आपराधिक प्रक्रियाओं के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Web Title: Tamil Nadu BJP chief Annamalai reached Karnataka with large amount of cash in chopper, alleges Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे