तमिलनाडु ने 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोविड रोधी टीका लगाने की तैयारी शुरू की

By भाषा | Updated: December 26, 2021 18:41 IST2021-12-26T18:41:46+5:302021-12-26T18:41:46+5:30

Tamil Nadu begins preparations to vaccinate adolescents between the ages of 15 and 18 | तमिलनाडु ने 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोविड रोधी टीका लगाने की तैयारी शुरू की

तमिलनाडु ने 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोविड रोधी टीका लगाने की तैयारी शुरू की

चेन्नई, 26 दिसंबर तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि उसने 15 से 18 वर्ष तक की उम्र के किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

राज्य सरकार का यह कदम तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक की आयु के किशोरों के कोविड रोधी टीकाकरण की शुरुआत करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद आया है।

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यन ने राज्य के 50 हजार शिविरों में चल रहे 16वें महा-टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने के बाद कहा कि राज्य में 15 से 18 साल तक की उम्र के 33.20 लाख बच्चे हैं।

सुब्रमण्यन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन बच्चों के लिए तीन जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत होगी और उन्हें स्कूल में टीके की खुराक दी जाएगी, उनके लिए विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे।’’

अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके की बूस्टर खुराक देने की केंद्र की घोषणा का संदर्भ देते हुए मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में करीब 1.40 करोड़ ऐसे लोग हैं जो 10 जनवरी से यह खुराक लेने की अर्हता रखते हैं।

इस बीच, उन्होंने बताया कि वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 22 उपचाराधीन मरीजों के संपर्क में आए 100 से अधिक लोगों में नए स्वरूप के लक्षण मिले हैं और उन्हें ‘‘पृथक-वास’’ में रखा गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राजीव गांधी राजकीय अस्पताल में ओमीक्रोन मरीजों के इलाज के लिए तैयार वार्ड का निरीक्षण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu begins preparations to vaccinate adolescents between the ages of 15 and 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे