थेनी (तमिलनाडु), 12 मार्च तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री तथा अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ पनीरसेल्वम ने राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को बोदिनयक्कनूर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया और राज्य में लगातार तीसरी बार अपनी पार्टी की सरकार बनने का भरोसा जताया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता पनीरसेल्वम ने नामांकन के पहले दिन ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 मार्च है।
तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिये छह अप्रैल को चुनाव होगा।
पनीरसेल्वम तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला द्रमुक के उम्मीदवार टी तमिलसेल्वन से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।