तमिलनाडु 2026 विधानसभा चुनावः मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी विजय, तमिलगा वेत्री कषगम ने किया ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2025 17:16 IST2025-07-04T17:11:19+5:302025-07-04T17:16:30+5:30

Tamil Nadu 2026 Assembly Elections: भाजपा ओछी राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना चाहती है। हमारे नीति के विरोधियों और विभाजनकारी ताकतों के साथ कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष गठबंधन नहीं होगा।

Tamil Nadu 2026 Assembly Elections TVK Names Vijay Chief Ministerial Candidate Tamilaga Vetri Kazhagam announces | तमिलनाडु 2026 विधानसभा चुनावः मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी विजय, तमिलगा वेत्री कषगम ने किया ऐलान

file photo

Highlightsकार्यकारी समिति की बैठक में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया।बड़े पैमाने पर एक राज्य सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। आसपास में कृषि पर भी बुरा असर पड़ेगा।

Tamil Nadu 2026 Assembly Elections: तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए उसकी तरफ से पार्टी के संस्थापक एवं प्रमुख विजय मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इस संबंध में पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया।

साथ ही, पार्टी ने अगले माह बड़े पैमाने पर एक राज्य सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। पार्टी ने विचारधारा का प्रसार करने के लिए गांवों में जनसभाएं आयोजित करने का फैसला किया है। इस अवसर पर विजय ने कहा कि उनकी पार्टी कभी सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ओछी राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को धार्मिक आधार पर बांटना चाहती है। हमारे नीति के विरोधियों और विभाजनकारी ताकतों के साथ कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष गठबंधन नहीं होगा। मैं दृढ़ता से कहता हूं कि हमारा द्रमुक या भाजपा के साथ कोई गठजोड़ नहीं होगा।’’

साथ ही, उन्होंने चेन्नई के लिए परंदुर में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे स्थापित करने के प्रस्ताव पर द्रमुक सरकार की आलोचना की और कहा कि इस कदम से कई हजार परिवार बेघर हो जाएंगे और आसपास में कृषि पर भी बुरा असर पड़ेगा।

विजय ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की आलोचना करते हुए कहा कि वह परंदुर के लोगों से मिलने तक नहीं गए। उन्होंने कहा, ‘‘वे भी हमारे ही लोग हैं... अगर आप परंदुर क्षेत्र के लोगों से मिलने नहीं जाते, तो मैं उन्हें सचिवालय लाकर आपसे मिलवाने को तैयार हूं।’’

Web Title: Tamil Nadu 2026 Assembly Elections TVK Names Vijay Chief Ministerial Candidate Tamilaga Vetri Kazhagam announces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे