एक्टिंग के बाद थलापति विजय की राजनीति में धमाकेदार एंट्री, पार्टी का झंडा और लोगो किया लॉन्च

By आकाश चौरसिया | Updated: August 22, 2024 11:45 IST2024-08-22T11:19:44+5:302024-08-22T11:45:30+5:30

Thalapathy Vijay News: पार्टी लॉन्च करने के बाद आज एक्टर थालापति विजय ने पार्टी का झंडा और चुनाव चिन्ह अनावरण कर दिया है। गौरतलब है कि वो पहले ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ताल ठोकने की बात पहले ही कह चुकी है। ऐसे में डीएमके, बीजेपी और एआईडीएमके के लिए कितनी मुश्किल होंगी, इसका सभी को इंतजार रहेगा।

Tamil actor Vijay unveils Tamizhaga Vetri Kazhagam party flag Victory is sure | एक्टिंग के बाद थलापति विजय की राजनीति में धमाकेदार एंट्री, पार्टी का झंडा और लोगो किया लॉन्च

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsथालापति विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी का झंडा किया लॉन्चइसके साथ ही बता दिया कि उनकी जीत पक्की हैफिलहाल वो अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं

Thalapathy Vijay News: तमिलनाडु की राजधानी में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख थालापति विजय ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के साथ पार्टी का लोगो और झंडे का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने अब आने वाले चुनाव में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ ताल ठोकने की बात कह दी है। गौरतलब है कि एक्टर ने 2 फरवरी, 2024 को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) नाम से पार्टी लॉन्च की थी, लेकिन अब तक उसके झंडे पर काम जारी था, जिसे आज लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, इस बीच उन्होंने ये भी कहा कि अब उनकी पार्टी को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

गौरतलब है कि वो पहले ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ताल ठोकने की बात पहले ही कह चुकी है। ऐसे में डीएमके, बीजेपी और एआईडीएमके के लिए कितनी मुश्किल होंगी, इसका सभी को इंतजार रहेगा।

एक्टर विजय ने कहा, "मुझे पता है कि आप सभी हमारे पहले राज्य सम्मेलन का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं और बहुत जल्द मैं इसकी घोषणा करूंगा। इससे पहले, मैंने आज अपनी पार्टी के झंडे का अनावरण किया। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है... हम तमिलनाडु के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।"

तमिल अभिनेता विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (टीवीके) ने बीती 10 जुलाई को विक्रवंडी उपचुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव तक लोगों की सेवा पर ध्यान केंद्रित करने का मकसद एक्टर ने बताया था।

इस दौरान एक बयान में, टीवीके प्रमुख ने कहा कि वह 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में तमिलनाडु भर में अपनी आंतरिक संरचना और सार्वजनिक पहुंच को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

तमिलगा वेत्री कझगम तमिलनाडु राज्य और पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में एक भारतीय क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है। इसकी स्थापना अभिनेता से अभिनेता बने तमिलनाडू के सांसद द्वारा की गई थी।

Web Title: Tamil actor Vijay unveils Tamizhaga Vetri Kazhagam party flag Victory is sure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे