पंजाब में आगामी विस चुनाव के लिए अमरिंदर सिंह की पार्टी से बातचीत जारी : शेखावत

By भाषा | Updated: December 15, 2021 01:21 IST2021-12-15T01:21:19+5:302021-12-15T01:21:19+5:30

Talks on with Amarinder Singh's party for upcoming Vis elections in Punjab: Shekhawat | पंजाब में आगामी विस चुनाव के लिए अमरिंदर सिंह की पार्टी से बातचीत जारी : शेखावत

पंजाब में आगामी विस चुनाव के लिए अमरिंदर सिंह की पार्टी से बातचीत जारी : शेखावत

लुधियाना, 14 दिसंबर केंद्रीय मंत्री और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि उनके दल और अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य में आगामी चुनाव के लिए हाथ मिलाए जाने की संभावना है।

शेखावत ने कहा कि इस मामले में दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों की सोच समान है और कई मुद्दों पर उनके विचार एक जैसे हैं।

राज्य स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए यहां आए शेखावत ने आरोप लगाया कि पंजाब सभी क्षेत्रों में पिछड़ रहा है और विकास के मामले में देश में शीर्ष स्थान से 16वें स्थान पर खिसक गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talks on with Amarinder Singh's party for upcoming Vis elections in Punjab: Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे