तालिबान अफगान सिख, हिंदू श्रद्धालुओं को भारत आने से रोक रहा: इंडियन वर्ल्ड फोरम का दावा

By भाषा | Published: August 26, 2021 08:32 PM2021-08-26T20:32:14+5:302021-08-26T20:32:14+5:30

Taliban preventing Afghan Sikh, Hindu pilgrims from coming to India: Indian World Forum | तालिबान अफगान सिख, हिंदू श्रद्धालुओं को भारत आने से रोक रहा: इंडियन वर्ल्ड फोरम का दावा

तालिबान अफगान सिख, हिंदू श्रद्धालुओं को भारत आने से रोक रहा: इंडियन वर्ल्ड फोरम का दावा

दिल्ली की संस्था ''इंडियन वर्ल्ड फोरम'' ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि तालिबान सिख गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती के अवसर पर शामिल होने के लिए आने वाले 140 अफगान हिंदुओं और सिखों को भारत आने की इजाजत नहीं दे रहा है। संस्था के बयान के अनुसार, सिख गुरु का जयंती कार्यक्रम रविवार को ''कीर्तन दरबार'' के साथ शुरू होगा जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से हिंदू और सिख समुदायों के तीर्थयात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह ने दावा किया, '' 140 अफगान हिंदुओं और सिखों के एक समूह को कल (बुधवार)शाम एक विशेष उड़ान में सवार होना था, जिन्हें आखिरी समय में काबुल के हवाई अड्डे में प्रवेश करने से रोका गया।'' संस्था ने तालिबान से इन तीर्थयात्रियों को शीघ्र रवाना होने देने की अपील की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे भारत में समारोह में भाग ले सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban preventing Afghan Sikh, Hindu pilgrims from coming to India: Indian World Forum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे