CM ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, कहा- कोविड-19 के बिगड़ते हालात की जिम्मेदारी लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए

By भाषा | Published: April 18, 2021 06:08 PM2021-04-18T18:08:41+5:302021-04-18T18:29:15+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर वैक्सीन, दवाओं और ऑक्सीजन की तेज़ी से सप्लाई करने की अपील की है।

Taking responsibility for the deteriorating situation of Kovid-19, PM Modi should resign: Mamta | CM ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, कहा- कोविड-19 के बिगड़ते हालात की जिम्मेदारी लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए

पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsबंगाल में शनिवार को कोराना के अब तक के सर्वाधिक 7,713 नए मामले सामने आए।कोरोना के बढ़ते मामलों पर ममता बनर्जी ने बीजेपी को निशाने पर लिया है।कोलकाता शहर में 1,998 नए मामले आए और 10 मौतें हुईं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 की दूसरी लहर को संभाल नहीं पाने के कारण इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री संक्रमण के मामलों की संख्या रोकने के लिए योजना बनाने में विफल रहे। बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले पांच-छह महीने में मेडिकल ऑक्सीजन और टीकों की आपूर्ति के संभावित संकट पर ध्यान देने के लिए कुछ नहीं किया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि अपने देश में टीकों की कमी के बावजूद प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि चमकाने के लिए दूसरे देशों को टीकों का निर्यात किया। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को इस्तीफा देना होगा। मौजूदा हालात के लिए वही जिम्मेदार हैं। उन्होंने 2021 के लिए कोई प्रशासनिक योजना नहीं बनाई। और गुजरात के हालात तो देखिए। 

उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात में भी कोविड-19 के हालात को संभाल नहीं पाई और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश को इस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाने के लिए प्रधानमंत्री से 5.4 करोड़ खुराकों की आपूर्ति का अनुरोध किया था लेकिन उनकी तरफ से हमें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। 

मुख्यमंत्री ने कहा था कि पश्चिम बंगाल कोविड-19 के टीकों की पूरी लागत वहन करेगा। बनर्जी ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री को कड़े शब्दों में पत्र लिखूंगी। पूरे देश में ऑक्सीजन तथा एंटी-वायरल दवा रेमडेसिविर की कमी है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अगर उन्होंने हमें मंजूरी दी होती तो हम अपने राज्य के हर नागरिक को टीका लगा चुके होते। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने भी जीवन रक्षक सामग्री के संकट का विषय उठाया है। लेकिन आप (मोदी) इस मुद्दे पर ध्यान दिये बिना बंगाल में चुनावी रैलियों में भाग ले रहे हैं। दुनिया के 80 देशों को भारत द्वारा टीकों का निर्यात किये जाने का दावा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर आप दुनिया में दूसरे देशों की मदद करते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बंगाल और देश के दूसरे राज्यों को तो ये दीजिए। आप ऐसा नहीं कर सके और आपको केवल वैश्विक समुदाय में अपनी छवि बनाने की चिंता है।

Web Title: Taking responsibility for the deteriorating situation of Kovid-19, PM Modi should resign: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे