आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजीपुर समेत कई बॉर्डर पर अन्नदाता भूख हड़ताल कर रहे हैं। किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता ने कहा है कि वह दिन भर भूखे रहेंगे।
देश भर में आज गांधी जी की पुण्यतिथि को मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास हुए बम धमाके की जिम्मेदारी जिम्मेदारी जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने ली है।
किसान आंदोलन का 66वां दिन है और गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के किसानों की भीड़ जुटने लगी है।
संसद का शुक्रवार से बजट सत्र शुरू हो गया है। इस सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है। विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों, पूर्वी लद्दाख गतिरोध, अर्थव्यवस्था की स्थिति, महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ हो गई है। कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया था। विपक्षी दलों की अनुपस्थिति में ही कल महामहिम राष्ट्रपति ने अभिभाषण दिया।
30 Jan, 21 06:16 PM
लोगों के आतंक का कारण बना तेंदुआ पकड़ा गया
कोयंबटूर के नजदीक मादुक्कराई में लोगों के भय का सबब बने एक तेंदुए को वन विभाग ने पिंजरा लगा कर पकड़ लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तेंदुए के हमले में 20 बकरे और पांच कुत्ते मारे गए हैं, और वह 20 दिन से घूम रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए । उन्होंने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों को कुछ आवाज सुनाई दी और उन्होंने देखा की तेंदुआ पिजरे में फंस गया है, इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को बाघ अभयारण्य में छोड़ने का फैसला किया है।
30 Jan, 21 04:53 PM
बिहार में गरमाई सियासत
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में बुलाए जाने के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। हालांकि जदयू ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने चिराग पासवान को बैठक में बुलाए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हम ने कहा कि जिस चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव में एनडीए के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, उसको बैठक में बुलाना ठीक नहीं है। इससे गलत संदेश जाएगा।
30 Jan, 21 04:25 PM
दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण
सुरक्षाबलों को आज कश्मीर में एक बार फिर ‘आप्रेशन मां’ ने उस समय कामयबी दिलाई जब दो आतंकियों के साथ छोटी सी मुठभेड़ के उपरांत उन्हें उनके परिजनों ने हथियार डालने पर मजबूर कर दिया। पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सामने समर्पण किया है।
30 Jan, 21 03:13 PM
बिहार में किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्षी दलों ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध, कई दलों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में लिया हिस्सा।
30 Jan, 21 03:11 PM
गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर व आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी यानी कल तक के लिए सभी टेलीकॉम सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है। यानी कल तक इन इलाकों में फोन, इंटरनेट की सेवा नहीं मिल सकेगी। प्रशासन ने यह फैसला किसान के प्रदर्शन की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए किया है। इससे पहले टिकरी और सिंघु बार्डर पर केवल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।
30 Jan, 21 02:31 PM
सूत्रों की मानें तो महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण से 20 विपक्षी दलों के बहिष्कार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और उनके सरकार की चिंता बढ़ गई है। सरकार बजट सत्र में विपक्षी दलों का साथ चाहती है, लेकिन सरकार के रवैया से विपक्ष नाराज है। ऐसे में पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टी के नेताओं से कहा कि भले ही सरकार और किसान आम सहमित पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन हम किसानों के सामने विकल्प रख रहे हैं। वो इस पर चर्चा करें। किसान और मेरे बीच बस एक कॉल की दूरी है। किसान और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है। उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र तोमर की बात दोहारना चाहूंगा।
30 Jan, 21 02:48 PM
इजरायली दूतावास के बाहर IED ब्लास्ट की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने ली है। इस संगठन ने दावा किया है कि उसने ही दिल्ली में इजरायली दूतावास के सामने धमाका करवाया है। देश की खुफिया एजेंसियां इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है।
30 Jan, 21 02:31 PM
गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर व आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी यानी कल तक के लिए सभी टेलीकॉम सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है। यानी कल तक इन इलाकों में फोन, इंटरनेट की सेवा नहीं मिल सकेगी। प्रशासन ने यह फैसला किसान के प्रदर्शन की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए किया है। इससे पहले टिकरी और सिंघु बार्डर पर केवल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।