लखनऊ, 12 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का कहर देखने को मिला है। मथुरा में भारी बारिश की वजह से दो घरों की छत गिर गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आगरा में भारी बारिश और आंधी की वजह ताजमहल की मीनार भी गिर गई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ताजमहल के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर स्थित मीनार गुरुवार को आधी रात को बारिश के कारण गिर गया। हालांकि इसमें किसी के छतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है।
मथुरा में बारिश की वजह से दो अलग-अलग परिवारों के घर का छत गिरा। झुरावी गांव में शाम को 7 बजे के आस-पास यह हादसा हुआ। घर की टीन की छत गिरने से एक कमरे का घर ढह गया। इस घर के तीन बच्चों की मौत हो गई है। जिनकी पहचान महेश (7), विशाखा (3), नट्टू (4) के तौर पर हुई है।
वहीं, दूसरे हादसे में एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। घर की छत सीधे उसके सीने पर आ गिरी। अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई।