आप नेता ताहिर हुसैन पर IB अफसर की हत्या का आरोप, संजय सिंह ने सफाई में कहा- कोई भी हो, अगर दोषी है तो कार्रवाई होनी चाहिए

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 27, 2020 12:07 IST2020-02-27T12:06:55+5:302020-02-27T12:07:58+5:30

Delhi Violence: आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा का शव चांदबाग के एक नाले में मिला था। अंकित शर्मा के परिवार वालों ने हत्या का आरोप ताहिर पर लगाया। हत्या का आरोप लगने के बाद ताहिर ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि हिंसा भड़काने में उनका कोई हाथ नहीं है। आप के पार्षद ने अपने एक रिश्तेदार के घर से वीडियो जारी कर अपने आप को निर्दोष बताया। 

Tahir Hussain, Ankit Sharma killing Allegations: action should take against them if guilty says Sanjay Singh | आप नेता ताहिर हुसैन पर IB अफसर की हत्या का आरोप, संजय सिंह ने सफाई में कहा- कोई भी हो, अगर दोषी है तो कार्रवाई होनी चाहिए

संजय सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsअंकित शर्मा की हत्या करने के आरोप AAP के स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन पर लग रहे हैं। पार्टी नेता संजय सिंह ने मीडिया के समाने आकर कहा है कि किसी पार्टी या फिर किसी भी धर्म का युवक हो अगर वह दोषी है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में भड़की हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या करने के आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) के स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन पर लग रहे हैं, जिसके बाद पार्टी ने सफाई दी है। पार्टी नेता संजय सिंह ने मीडिया के समाने आकर कहा है कि किसी पार्टी या फिर किसी भी धर्म का युवक हो अगर वह दोषी है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।  

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अंकित शर्मा की हत्या में शामिल होने के ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों को लेकर संजय सिंह ने कहा, 'पहले दिन से AAP कह रही है कि कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी पार्टी या धर्म से हो, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए अगर दोषी है।'

उन्होंने आगे कहा, 'ताहिर हुसैन पहले ही अपना बयान दे चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान उनके घर में भीड़ घुसी थी, जिसके  बारे में उन्होंने पुलिस और मीडिया को सारी जानकारी दी। उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस 8 घंटे देरी से आई और उसे और उसके परिवार को घर से निकाला।' 

आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा का शव चांदबाग के एक नाले में मिला था। अंकित शर्मा के परिवार वालों ने हत्या का आरोप ताहिर पर लगाया। हत्या का आरोप लगने के बाद ताहिर ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि हिंसा भड़काने में उनका कोई हाथ नहीं है। आप के पार्षद ने अपने एक रिश्तेदार के घर से वीडियो जारी कर अपने आप को निर्दोष बताया। 

अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में बुधवार को एक नाले में मृत मिले। वह इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय अंकित शर्मा मंगलवार से लापता थे और आशंका है कि उनकी जान पथराव में गई। शर्मा का शव अंत्यपरीक्षण के लिए गुरू तेगबहादुर अस्पताल ले जाया गया। 

आईबी में ही कार्यरत अंकित के पिता देवेंद्र ने कहा कि वह मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटा था और कुछ ही देर बाद बाहर हालात का जायजा लेने के लिए निकल गया। हालांकि वह कई घंटे तक नहीं लौटे। उन्होंने बताया, ‘जब वह नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू की। हम जीटीबी और एलएनजेपी (लोकनायक जयप्रकाश) अस्पताल भी यह पता लगाने गये कि कहीं वह वहां भर्ती तो नहीं है, लेकिन उसका पता नहीं चला।’ 

Web Title: Tahir Hussain, Ankit Sharma killing Allegations: action should take against them if guilty says Sanjay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे