झारखंड में तबलीगी जमात ने मचाई तबाही, कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 17, हिंदपीढ़ी इलाका बना हॉटस्पॉट

By एस पी सिन्हा | Published: April 11, 2020 02:16 PM2020-04-11T14:16:40+5:302020-04-11T14:16:40+5:30

कोरोना वायरस का पहला केस राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में मिला था. मलयेशियाई युवती की वजह से 8 लोगों में यह वायरस फैला.

Tabligi Jamaat caused havoc in Jharkhand, Corona victims number 17, Hindpiri area became hotspot | झारखंड में तबलीगी जमात ने मचाई तबाही, कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 17, हिंदपीढ़ी इलाका बना हॉटस्पॉट

झारखंड में तबलीगी जमात ने मचाई तबाही, कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 17, हिंदपीढ़ी इलाका बना हॉटस्पॉट

Highlightsरांची का 8वां पॉजिटिव केस की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पॉजिटिव परिवार के साथ थी. हाल ही में वह मुंबई से लौटा था. 4 अप्रैल, 2020 को उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर परिजन मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाये थे.

रांची:झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. आज कोरोना के फिर से 3 नए मरीज मिले हैं. इस तरह झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हो गई है. कोरोना के तीन और मरीजों में, रांची के हिंदपीढ़ी, हजारीबाग तथा कोडरमा में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आया है. इस तरह से झारखंड में अब तक जितने मामले सामने आये हैं, उनमें एक-दो को छोडकर सभी तबलीगी जमात की वजह से फैले हैं. 
 
यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला केस राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में मिला था. मलयेशियाई युवती की वजह से 8 लोगों में यह वायरस फैला. युवती तबलीगी जमात से जुडी थी. मलयेशियाई महिला भी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटी थी. जबकि बोकारो में मिली महिला भी तबलीगी जमात में भग लेकर ही लौटी थी. 

उसके चलते उसके परिवार सहित कई लोगों में कोरोना का संक्रमन पैल गया. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने तीन नए मामले मिलने की पुष्टि की है. इसमें रांची, कोडरमा और हजारीबाग के 1-1 मरीज है. कोडरमा जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव का यह पहला मामला है. मूल रूप से गिरिडीह के रहने वाले एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह मुंबई से अपने गांव आया था. 

हजारीबाग और राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में भी एक-एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है. जो नये मामले सामने आये हैं, उनमें एक हिंदपीढ़ी का भी है. एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज हजारीबाग जिला का है. इसके साथ ही रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 पहुंच गई है.  

प्राप्त जानकारी के जानकारी के अनुसार रांची का 8वां पॉजिटिव केस की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पॉजिटिव परिवार के साथ थी. पॉजिटिव परिवार के सदस्यों के संपर्क में आने से संक्रमण फैला है. बुधवार देर रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद अगले दिन जिला प्रशासन व मेडिकल की टीम ने उन परिवार के संपर्क में आए 18 संदिग्ध का सैंपल लिया था. शुक्रवार को जांच किए गए सैंपल में एक और की पुष्टि हुई.

इधर रांची के हिंदपीढ़ी में मरीजों की संख्या लगातार बढने से पुलिस प्रशासन की चुनौती बढ गई है, हर संक्रमित का ओरिजिन ढूंढना और उससे संक्रमित लोगों को ढूंढना मुश्किल हो रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन मरीज के संपर्क में आने वालों लोगों को क्‍वारंटाइन करने में जुटा है. राज्य में 17 संक्रमितों में से 6 बोकारो के हैं, जबकि 2 हजारीबाग, एक कोडरमा और 8 रांची के हैं.

इसमें से बोकारो के एक मरीज की मौत हो गई है. कोडरमा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वह गिरिडीह जिला के जहानाडीह का रहने वाला है. शुक्रवार देर रात रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ने जांच रिपोर्ट दी, तो इसके सैंपल को कोरोना पॉजिटिव बताया गया. इसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. हाल ही में वह मुंबई से लौटा था. 4 अप्रैल, 2020 को उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर परिजन मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाये थे.

इसबीच, झारखंड में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हुए लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढाया जाएगा. झारखंड में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बने सात टास्क फोर्स में से एक लॉकडाउन इंप्लीमेंटेशन टास्क फोर्स ने राज्य में दो सप्ताह के लॉकडाउन को बढाने की अनुशंसा राज्य सरकार को भेजी है.

Web Title: Tabligi Jamaat caused havoc in Jharkhand, Corona victims number 17, Hindpiri area became hotspot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे